गीता फिल्म क्रियेशन्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म-ऐ जनम- जनम के बन्धन-का शुटींग आज से मुम्बई में शुरू

संत कुमार गोस्वामी (मुम्बई)
भोजपुरी फिल्म –ऐ जनम -जनम के बन्धन –का शुटींग आज़ से मुम्बई में शुरू हो गया है एवं इस फिल्म के निर्देशक प्रभात ओझा जी है और निर्माता रंजन सिंह जी है जानकारी के मुताबिक फिल्म बहुत ही खूबसूरत एवं परिवार को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है और इस फिल्म कि कहानी सभी कहानियों से विल्कुल अलग है इस फिल्म को लेकर लोगों के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है क्यो कि इस फिल्म में मुख्य हिरो के रूप में राज यादव जी का धमाकेदार एंट्री हो रहा है। और साथ में जितू सोनी भी इस में सेकेंड हिरो के रूप में अपने एक्टिंग का जलवा दर्शकों को दिखाते हुए नजर आएंगे और अपने प्यार का जादू को चलाने के लिए उत्साहित हैं इस फिल्म में मुख्य हिरोइन के रूप में काजल यादव है , इस फिल्म में तमाम दर्शकों को मनमोहित करेंगी। इनके अलावा पूजा सिंह भी किसी से कम नहीं है। ये अपनी नई इस्टाईल का जलवा बिखेरने के लिए सेकेंड हिरोइन के रूप में नजर इस फिल्म में आएगी। और मुख्य बिलेन इस फिल्म में सुपर स्टार खलनायक राज कपूर शाही है जब की इनकी एंट्री से सिनेमा हॉल में तमाम दर्शकों की भीड़ लग जाती हैं और इनके अक्रामक रुप को देखकर बहुत से दर्शक भयभीत होने लगते हैं।अब हम बात करते हैं सुपर स्टार हास्य कलाकार रंगीला बाबू ,आर ,के , गोस्वामी जी के बारे में , गोस्वामी इस फिल्म में मुख्य हास्य कलाकार रंगीला बाबू के रुप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं और अपने प्यार के जुनून के साथ अपने एक्टिंग का कमाल इस फिल्म में दिखा रहे हैं इस फिल्म आर ,के , गोस्वामी जी बहुत ही अलग अंदाज में अपने नये कामेडी जलवा दर्शकों को दिखाकर इस फिल्म को सुपरहिट फिल्म बनाने का प्रयास कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button