गरीबों के मसीहा बने अरविंद पाण्डेय
घोसी (मऊ)। मंगलवार देर शाम रात घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय देर शाम नगर भ्रमण पर निकले और और अनाथ, विकलांग, विधवाहों एवं मजबूर लोगों को कम्बल देकर उनकी ठंड कम करने का प्रयास किया ।
बताते चले कि घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने इंसानियत की मिशाल कायम करते हुए बिना किसी भेद भाव के लोगों को ठंड से ठिठुरते हुए इंसानों को घर घर जाकर बिना किसी भेद भाव के चाहे वह किसी भी जाति का हो इससे मतलब न रखते हुए ठंड से राहत पाने के लिए कंबल ओढ़ाकर उनका सहारा बनें, लगातार एक जनवरी से अब तक यह सिलसिला जारी रखे ।

घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारी इंसानियत के अलावा कोई और जाति नही है और न तो इसके पीछे कोई भी मकसद है, गरीब, लाचार, विधवा, विकलांग एवं मजबूर की सेवा करने में बहुत ही अच्छा लगता है क्योंकि सारे कार्य ईश्वर की मर्जी से ही होता है हम सभी तो एक खिलौने की तरह से है जो केवल मानव धर्म का कार्य कर रहे हैं ।
ध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि घोसी संघर्ष समिति घोसी का राजनीति या चुनाव से कोई लेना देना नहीं है इसलिए कामना करते हैं कि सभी इंसान स्वस्थ रहे, मस्त रहे, व्यस्त रहे और अपनी रोजी रोजगार में लगा रहे जिससे देश में खुशहाली बनी रहे, कोरोना से बचने, सोशल डिस्टेंटिग का पालन, मास्क पहनने के लिए एवं वैक्सीन लगवाने के लिए भी बताया एवं आस पास सफाई करने के लिए भी कहा गया।