गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की हुई मौत

घोसी (मऊ) । मृतक प्रदीप यादव 30 पुत्र राजदेव यादव बाबा थानी दास मोड़ अमिला से बाइक से सोनाडीह डिवाइडर पर रूक करके पीछे मुड़कर देख रहे थे कि तब तक पीछे से तेज रफ्तार से गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम व ट्राली ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने भेजा। घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला ग्राम सभा के मटर पूरा गाव का रहने वाला है।
तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का है।

पहला बड़ा भाई बरखू यादव घोसी चीनी मिल में डेली वेज पर काम करता है। दूसरा नम्बर का मृतक प्रदीप यादव बीटीसी के साथ एफसीआई में क्वालीफाई किया था लेकिन मामला कोर्ट में है। तीसरा नम्बर का संजय यादव विदेश में काम करता है।

Related Articles

Back to top button