केजरीवाल ने यह साबित कर दिया है कि भगवंत मान जनता की अपेक्षाओं पर पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तय हुए हैं : प्रवीण हुड्डा
पंचकूला ( सचिन) आम आदमी पार्टी की जिला पंचकूला इकाई व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण हुड्डा ने संगरूर के आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान को पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रस्तुत करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए भगवंत मान को इसके लिए बधाई दी है। प्रेस के नाम जारी एक विज्ञप्ति में हुड्डा ने कहा कि केजरीवाल ने यह साबित कर दिया है कि भगवंत मान जनता की अपेक्षाओं पर पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तय हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में भगवंत मान सर्वाधिक उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में स्वीकार्य थे और पंजाब के 3 करोड लोगों ने उनके नाम पर मोहर लगाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह बढ़ाने का काम किया है। अब आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाने जा रही है और भगवंत मान मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं इसलिए हम यह बात दावे के साथ कह सकते हैं कि पंजाब निश्चित तौर पर एक बार फिर देश का एक नंबर का प्रदेश कहा जाने लगेगा जिसका हर पंजाबी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को एक विकल्प के रूप में स्वीकार कर लिया है ।
हुड्डा ने कहा कि पंजाब का एक एक व्यक्ति अब यह मानकर चल रहा है कि जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली की कायाकल्प हुई है वैसे ही पंजाब एक बार फिर रंगला पंजाब बनकर सामने आएगा और प्रदेश में चहुमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। हुड्डा ने कहा कि सांसद और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने पंजाब में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के मामले में सबसे ज्यादा काम किया है ।वह जनता के बीच के व्यक्ति हैं और इस विचार पर काम करते हैं कि लोकतंत्र में जो व्यक्ति लोगों के बीच में रहेगा वह जरूर सफल होगा। मान जनता के बीच के, जनता की पसंद के और जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरने वाले सीधी सच्ची बात करने वाले तथा पंजाब के सभी नेताओं को अच्छे से जानने समझने वाले बेधड़क तरीके से अपनी बात करने वाले नेता है और पंजाब को लेकर उनका विजन बिल्कुल साफ और स्पष्ट है।
उन्होंने कहा कि आज पंजाब के लोग यह महसूस करते हैं कि भगवंत मान एक कामयाब मुख्यमंत्री साबित होंगे और निश्चित तौर पर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। श्री केजरीवाल ने जिस लोकतांत्रिक और अनूठे तरीके से भगवंत मान को मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किया है उससे कार्यकर्ताओं में अलग तरह का उत्साह है और वह यह महसूस करते हैं कि एक आम कार्यकर्ता मेहनत सूझबुझ और हिम्मत के बलबूते पर मुख्यमंत्री भी बन सकता है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में चुनाव के दौरान भगवंत मान नई उर्जा और नई स्फूर्ति के साथ चुनाव प्रचार में संलग्न होंगे और उन्हें पंजाब के कोने-कोने में अपार जनसमर्थन मिलता नजर आएगा। श्री हुड्डा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के क्षेत्र खरड़ से जिस तरीके से चुनाव प्रचार शुरू किया उसका भी पूरे पंजाब में वही संदेश गया है जो कभी दिल्ली के चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित को लेकर गया था।
सब जानते हैं कि शीला दीक्षित से आमने-सामने का चुनाव लड़ते हुए जब केजरीवाल उम्मीदवार के नाते शीला दीक्षित के घर ही वोट मांगने पहुंच गए थे। कहने का अर्थ यह है कि केजरीवाल बिना लाग लपेट की और सीधी सच्ची राजनीति करना जानते हैं। यही कारण है कि उन्होंने पंजाब में आम आदमी पार्टी को सबसे मजबूत पार्टी के रूप में स्थापित कर दिया है और आने वाले समय में अनेक राज्यों में आम आदमी पार्टी की सरकारें बनेंगी।