किसान आंदोलन को और तेज के लिए राकेश टिकैत पांच राज्यों का दौरा करेंगे

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को और तेज करने के मकसद से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत मार्च में पांच राज्यों का दौरा करेंगे।

सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान नेता राकेश टिकैट किसानों को एकजुट कर आंदोलन को और तेज करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा टिकैत एक मार्च से पांच राज्यों के दौरे की शुरुआत करेंगे।

भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि मार्च से राजस्थान, उत्तराखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में किसानों की बैठकें होंगी, इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी दो बैठकें होंगी।

मलिक के अनुसार राजस्थान में दो बैठकें और मध्य प्रदेश में तीन बैठकें और 20, 21 और 22 मार्च को कर्नाटक में तीन बैठकें होंगी।

बता दें कि नवंबर से दिल्ली के सिंघू बार्डर, टीकरी बार्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों किसान केन्द्र सरकार तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।

इसको लेकर सरकार और किसान यूनियनों के बीच 11 दौर की बातचीत बेनतीजा रही है।

Related Articles

Back to top button