कांग्रेसजनों ने सहारा इंडिया और पर्ल्स इंडिया में उपभोक्ताओं के जमा पैसे के भुगतान को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया

मऊ (उत्तर प्रदेश)। घोसी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शुक्रवार को कांग्रेसजनों ने सहारा इंडिया और पर्ल्स इंडिया में उपभोक्ताओं के जमा पैसे के भुगतान को लेकर घोसी तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित एक 14 सूत्रीय मांग मांग पत्र उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी को सौंपा।

घोसी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिश्चंद्र दुर्गेडकर के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में सहारा इंडिया और पल्स कंपनियों में करोड़ों लोगों का पैसा आरडी, एफडी व अन्य योजनाओं में भारी मुनाफे का लालच देकर जमा कराए गया।

गरीबों व मध्यम वर्ग के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य के लिए अपनी मोटी कमाई इन कंपनियों में जमा कराई। जो निश्चित अवधि पूरी होने के बाद भी सालों से उन्हें नहीं मिल पा रही है। प्रदेश का कोई भी ऐसा जिला या क्षेत्र अछूता नहीं है जहां गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का पैसा इन कंपनियों में जमा न हो। सहारा इंडिया की शाखाओं में जाने पर वहां मौजूद लोग पैसा मिल जाएगा मिल जाएगा कह कर टरकाते रहते हैं। निवेशक पिछले चार-पांच साल से लगातार इन कंपनियों के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो चुके हैं। आर्थिक मंदी के दौर से गुज़र रहे वर्तमान समय में उनका जमा पैसा मिलना नितांत आवश्यक है।

ज्ञापन सौंपते समय ब्लाक अध्यक्ष हरिश्चंद्र दुर्गेडकर के साथ पूर्व विधायक नसीम अहमद, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी राजमंगल यादव, रमेशचंद्र पांडेय, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, काज़ी मोशफ्फे जमाल उर्फ चंदू भाई, चम्पा भारद्वाज, पूजा राय, स्वामीनाथ राय, सम्पत मौर्य, संजय सिंह, राजेन्द्र चौहान, सलमान इरशाद, राशिद खान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button