कल्याण ज्वैलर्स ने किया समर स्पेशल बोनान्ज़ा का एलान

  • हर ग्राम पर सोने की दर में बचत और मेकिंग चार्ज में 25 प्रतिशत की कटौती
  • स्पेशल एडिशन वाले सोने के सिक्के जीतने का मौका

New Delhi– भारत के सबसे भरोसेमंद और अग्रणी ज्वैलरी ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वैलर्स ने देश भर में अपने ग्राहकों के लिए विशेष समर बोनान्ज़ा ऑफर की घोषणा की है। इस सीजन में, जैसा कि अधिकांश लोग अपने क्षेत्रीय नए साल का जश्न मना रहे हैं, ग्राहक अपनी ज्वैलरी खरीद पर अधिकतम मूल्य प्राप्त करने में सक्षम होंगे। बोनान्जा ऑफर सभी श्रेणियों में लागू होगा – सोने से लेकर हीरे तक, और अनकट से लेकर कीमती पत्थर के आभूषणों तक।

नए ऑफर के तहत ग्राहकों को सोने की दर पर तत्काल बचत हासिल करने का मौका मिलता है। साथ ही, ग्राहक सोने, हीरे और कीमती पत्थर के आभूषणों में सभी डिजाइन श्रेणियों में मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 25 फीसदी की छूट का लाभ उठा सकेंगे। इन दो मेगा ऑफर्स के अलावा, इस शॉपिंग सीजन के 300 भाग्यशाली विजेताओं को कल्याण ज्वैलर्स की ओर से स्पेशल एडिशन गोल्ड कॉइन गिफ्ट किया जाएगा।

ऑफर्स के बारे में जानकारी देते हुए श्री रमेश कल्याणरमन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, कल्याण ज्वैलर्स ने कहा, ‘‘क्षेत्रीय स्तर पर मनाए जाने वाले नए साल के जश्न साथ-साथ शादियों का मौसम भी शुरू होने वाला है और हमें यकीन है कि हमारे निष्ठावान ग्राहकों को हमारा समर स्पेशल बोनांजा भी अवश्य पसंद आएगा। हम अपने त्योहारों और गहनों से जुड़ी हमारे समझदार ग्राहकों की भावनाओं और इच्छाओं को समझते हैं, यही वजह है कि हम उन्हें रोमांचक ऑफर, अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ज्वैलरी और एक बेजोड़ खुदरा अनुभव प्रदान करके उनके उत्सव का हिस्सा बनने का प्रयास करते हैं।’’

ये ऑफ़र 30 मई, 2022 तक वैध हैं, और 300 भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा 1 जून, 2022 को वेबसाइट (www.kalyanjewellers.net) के माध्यम से की जाएगी। विजेता का चयन इलेक्ट्रॉनिक रैंडमाइज़र के माध्यम से होगा।

कल्याण ज्वैलर्स की समस्त ज्वैलरी बीआईएस हॉलमार्क वाली है और इन्हें शुद्धता संबंधी अनेक परीक्षणों से गुजारा जाता है। ग्राहकों को ‘कल्याण ज्वैलर्स 4-लेवल अश्योरेंस सर्टिफिकेट’ भी प्राप्त होगा जो शुद्धता की गारंटी देता है। साथ ही इसके जरिये गहनों के मुफ्त आजीवन रखरखाव, विस्तृत उत्पाद जानकारी और ट्रांसपिरेंट एक्सचेंज और बाय-बैक नीतियों की गारंटी भी मिलती है। प्रमाणीकरण अपने निष्ठावान ग्राहकों को सर्वाेत्तम पेशकश करने के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

कल्याण ज्वैलर्स ने ब्रांड के कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए व्यापक उपाय किए हैं। कल्याण ज्वैलर्स के ‘वी केयर’ कोविड-19 दिशानिर्देशों के हिस्से के रूप में, कंपनी ने पूरे शोरूम में उच्चतम स्तर सुरक्षा लागू की है और तमाम जरूरी एहतियाती उपाय भी किए हैं। सुरक्षा प्रोटोकॉल दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने एक सेफ्टी मेजर ऑफिसर भी नियुक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button