एबॅट ने भारत में पैनबायो कोविड—19 एंटीजन सेल्फ—टेस्ट लांच किया
- पैनबायो™ कोविड-19 एंटीजन सेल्फ-टेस्ट को रोग के लक्षणों वाले या बिना लक्षणों वाले वयस्कों और बच्चों में ओवर-द-काउंटर इस्तेमाल के लिये सीई मार्क मिला है
- सेल्फ-टेस्ट में कम गहराई तक जाने वाला नेजल स्वैब होता है और यह एबॅट की प्रमाणित लैटरल फ्लो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बिना किसी उपकरण के, 15 मिनट में परिणाम देता है
- एबॅट के नैविका™ रिपोर्टिंग ऐप्प के जरिये जाँच के परिणामों की ऑटोमेटिक रीडिंग और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) को तेज और आसान ऑनलाइन रिपोर्टिंग
- सेल्फ-टेस्ट यूजर्स के चिकित्सकीय मूल्यांकनों में पैनबायो सेल्फ-टेस्ट ने सही तरीके से 95.2% पॉजिटिव नमूनों और 100% निगेटिव नमूनों की पहचान की
नई दिल्ली। एबॅट ने ‘पैनबायो™ कोविड-19 एंटीजन सेल्फ-टेस्ट के लॉन्च की घोषणा की है। इस जाँच से कोरोना के लक्षणों वाले या बिना लक्षणों वाले वयस्कों और बच्चों में सार्स-कोवी-2 वायरस का पता लगाया जा सकता है। सेल्फ-यूज पर आईसीएमआर के मौजूदा परामर्श के अनुसार, यह टेस्ट्स कोरोना के लक्षणों वाले या बिना लक्षणों वाले लोगों और कोरोना के रोगियों के संपर्क में आये लोगों की जाँच बढ़ाने के लिये उपलब्ध होंगे।
एबॅट शहरी और ग्रामीण भारत में हेल्थकेयर सिस्टम्स का बोझ कम करने के लिये कई मिलियन पैनबायो कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्ट्स की सेल्फ-यूज के लिये उपलब्धता देगा। चूंकि यह टेस्ट्स संक्रमण चक्र के उस बिन्दु पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं, जब लोगों को रोग के फैलने का उच्चतम जोखिम होता है, इसलिये वे संक्रमण के फैलाव को धीमा करने के लिये एक शक्तिशाली टूल बन सकते हैं।
आईसीएमआर के भूतपूर्व डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर निर्मल कुमार गांगुली ने कहा, ‘’भारत को कोविड-19 के जवाब में एक स्पष्ट और बहुआयामी रणनीति चाहिये। आसान, सटीक और तेज टेंस्टिंग तक पहुँच को बढ़ाने से देश की तैयारी तेज हो सकती है और सामुदायिक संक्रमण को काबू में किया जा सकता है। घर पर सेल्फ-टेस्टिंग से लोग रोग के संचार के विरूद्ध सुरक्षा की पहली पंक्ति के साथ सशक्त हो सकते हैं। इससे न केवल आइसोलेशन, ट्रेसिंग और ट्रैकिंग की प्रकिया आसान होती है, बल्कि लोगों को अपने स्वास्थ्य का जिम्मा लेने में सहयोग मिलता है और उनकी अपनी इच्छा से भागीदारी बढ़ती है।‘’
भारत में, एबॅट घर पर इस्तेमाल के लिये सेल्फ टेस्ट्स की पेशकश करेगा। वह चिकित्सा स्थलों और लैबोरेटरीज में प्रोफेशनल टेस्टिंग और कार्यस्थल पर टेस्टिंग में भी सहायता देगा। इससे नौकरी की जगहों पर वापसी के समय सामान्य स्थिति का अहसास होगा।
एशिया पैसिफिक में एबॅट के रैपिड डायग्नोस्टिक्स बिजनेस के डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट संजीव जौहर ने कहा, ‘’रैपिड एंटीजन टेस्टिंग कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में महत्वपूर्ण है और एबॅट इस महामारी की महत्वपूर्ण स्थिति में कई किस्मों के नैदानिक विकल्प दे रहा है। सेल्फ-टेस्टिंग एक प्रमाणित टूल है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रोटोकॉल्स और टीकों की शुरूआत के साथ रक्षा की एक अतिरिक्त पंक्ति देता है।‘’
सेल्फ-टेस्ट्स संक्रमण के फैलाव को काबू करने में मदद के लिये तेज टेस्टिंग और रिपोर्टिंग करते हैं
पैनबायो कोविड-19 एंटीजन सेल्फ-टेस्ट इस्तेमाल में आसान है और लोग इसके पैक पर इस्तेमाल के लिये दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एक सहज नेजल स्वैब (गहरा नेजोफारिंजीयल स्वैब नहीं) का इस्तेमाल कर टेस्ट कर सकते हैं। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिये, एक एडल्ट केयरटेकर को नेजल सैम्पल लेने और टेस्ट करने में सहायता करनी चाहिये। इस किट में सारी जरूरी चीजें होती हैं, जैसे नेजल स्वैब्स, टेस्ट डिवाइसेज और रिएजेंट एम्पुल्स। इस टेस्ट के लिये और किसी अतिरिक्त साधन की जरूरत नहीं होती है।
सेल्फ-टेस्ट किट्स एक, चार, 10 और 20 टेस्ट्स के पैकेजेस में आती हैं। पैनबायो कोविड-19 एंटीजन सेल्फ-टेस्ट केवल 15 मिनट के भीतर परिणाम देता है और कोरोना पॉजिटिव लोगों को तुरंत आइसोलेट होने का संकेत देता है। इस प्रकार उन्हें कई दिनों तक परिणाम की प्रतीक्षा करने के बजाए दूसरों को संक्रमित न करने की चेतावनी मिलती है।
यह टेस्ट एबॅट के नैविका मोबाइल ऐप्प के साथ इस्तेमाल किया जाता है, जो गूगल प्ले और एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध है। यह ऐप्प सेल्फ रजिस्ट्रेशन, परिणामों की ऑटोमेटिक रीडिंग और आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों के अनुसार आसान रिपोर्टिंग की एक साधारण और सरल प्रक्रिया देती है। पैनबायो सेल्फ-टेस्ट्स रिटेल फॉर्मेसीज, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और संस्थाओं तथा संस्थानों के माध्यम से उपलब्ध होंगे।
रैपिड पॉइंट ऑफ केयर टेस्टिंग सही इलाज के लिये सही समय पर स्वास्थ्य की जानकारी देती है
भारत में एबॅट के कई पेशेवर उपयोग वाले नैदानिक जाँच विकल्प हैं, जो भरोसेमंद और तुरंत परिणाम देते हैं। पेशेवर उपयोग के लिये एबॅट ने पैनबायो™ कोविड-19 एजी रैपिड टेस्ट डिवाइस पेश किया है। जाँच का यह प्रकार, जो सेल्फ टेस्ट के लिये वैज्ञानिक रूप से समान है, स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा लक्षणों वाले या बिना लक्षणों के वयस्कों और बच्चों पर प्रयोग में लाया जा सकता है। पैनबायो सेल्फ टेस्ट की तरह, पेशेवर टेस्ट भी सहयोग प्राप्त और निरीक्षण किये गये सैम्पल कलेक्शन के लिये कम गहराई तक जाने वाले नेजल स्वैब की पेशकश करता है। इससे ऐसे लोगों को मदद मिल सकती है, जो गहराई तक जाने वाले नेजोफैरिंगियल स्वैब के साथ सहज नहीं हैं। यह 15 मिनट में परिणाम देता है।
पैनबायो के पेशेवर टेस्ट ने आरटी-पीसीआर टेस्ट्स की तुलना में 95.7% संवेदनशीलता और 97.6% विशिष्टता दिखाई है, जो उसकी उच्च विश्वसनीयता का संकेत है।[ Report on evaluation of Panbio COVID-19 Ag Rapid Test Device (NASAL), SARS CoV-2 antigen test kits, Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education & Research (JIPMER), April 2021
] एबॉट एकमात्र डायग्नोस्टिक्स मैन्युफैक्चरर है, जो शिशुओं समेत 15 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों पर इस्तेमाल के लिये एक विशेष रैपिड एंटीजन टेस्ट का परफॉर्मेंस डाटा देता है।
रोग के लक्षणों से मुक्त लोगों पर इस्तेमाल के लिये पैनबायो के पास सीई मार्क और निरीक्षण किया गया नेजल स्वैब कलेक्शन है और वह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की इमरजेंसी यूज लिस्टिंग पर है।
पिछले वर्ष के अगस्त से लेकर आज तक, एबॅट ने 100 से ज्यादा देशों में पेशेवर इस्तेमाल के लिये 300 मिलियन पैनबायो कोविड-19 एंटीजन रैपिड टेस्ट्स की शिपिंग की है। यह देश यूरोप, अमेरिका, एशिया और अफ्रीका के हैं।
एबॅट का आईडी नाऊ सिस्टम भी उपलब्ध है, जो एक टोस्टर के आकार का मॉलीक्युलर पॉइंट-ऑफ-केयर टेस्ट है और 15 मिनट से कम समय में परिणाम देता है। आईडी नाऊ का इस्तेमाल अब एयरपोर्ट्स, इमरजेंसी डिपार्टमेंट्स, डायग्नोस्टिक लैबोरेटरीज और विभिन्न अन्य पॉइंट-ऑफ-केयर की जगहों पर व्यापक रूप से हो रहा है।