एक हफ्ते में अर्जुन रामपाल ने दी कोरोना को माता, बताया क्या थी वजह
मुंबई। बॉलिवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल कोविड वायरस से सक्रमित पाये गये थे।
लेकिन उन्होंने एक हफ्ते में ही कोरोना संक्रमण को मात दे दी है।
अर्जुन रामपाल का टेस्ट नेगेटिव आया है।
वह शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फैन्स को इसकी जानकारी दी, साथ ही बताया कि उन्होंने कैसे कोरोना से इतनी जल्दी मात दे दी।
साथ ही फैन्स से अपील की है कि वह घर में ही रहें।
मास्क लगाए और हर जरूरी सावधानी बरतें।
अभिनेता अर्जुन रामपाल इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि सभी लोग जो मुश्िकलों से गुजर रहे हैं उनके लिए मेरी दुआएं हैं।
मैं खुशनसीब हूं कि मेरे दो कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आये हैं। ईश्वर की मुझ पर कृपा रही है।
सिर्फ एक हफ्ते में कोरोना को मात इसलिए दे सके, क्योंकि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन का पहला डोज ले लिया था।
वैक्सीन के असर की वजह से ही संक्रमण उन्हें ज्यादा परेशान नहीं हुई।