एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने मिलेनियल्स की सभी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए एंजेल वन का रीब्रांड किया

बिजनेस

मुंबई: फिनटेक प्लेटफॉर्म एंजेल ब्रोकिंग एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने मिलेनियल्स की सभी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए एंजेल वन का रीब्रांड किया ने अपनी नई पहचान एंजेल वन को पेश किया है, जो एक ‘डिजिटल फर्स्ट’ (Digital First) ब्रांड है। यह स्टॉकब्रोकिंग सर्विसेस सहित अपने ग्राहकों की सभी वित्तीय जरूरतों को पूरा करेगा। अपने नए अवतार में एंजेल वन नाम से यह अम्ब्रेला ब्रांड कंपनी की प्रत्येक मौजूदा और भविष्य की बिजनेस यूनिट को शामिल करेगा।

एंजेल वन को पेश करते हुए एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के चीफ ग्रोथ ऑफिसर प्रभाकर तिवारी ने कहा, “हमारा लक्ष्य एंजेल वन को फिनटेक यूनिट के रूप में स्थापित करना है। नए जमाने के जेनरेशन जेड और मिलेनियल (Gen-Z and millennials) भारतीय निवेशकों से मजबूत रिश्ता बनाने के लिए हम खुद को एक समकालीन, डाइनामिक, टेक अवतार के तौर पर पेश करना चाहते हैं।”

एंजेल वन एक इनोवेटिव और मजबूत प्लेटफॉर्म है, जो आसानी से जेन-जेड और मिलेनियल्स के साथ जुड़ जाए, जिसमें टियर-2 और टियर-3 शहरों के लोग भी शामिल हैं। यह परिवर्तन कंपनी की ब्रांड विरासत और महत्वाकांक्षाओं का एक फ्यूजन है, क्योंकि कंपनी एक ब्रोकिंग हाउस से हर वित्तीय जरूरत के लिए ‘वन-सॉल्युशन’ (One-Solution) प्लेटफॉर्म में बदलना चाहती है, जिसमें म्यूचुअल फंड से लेकर बीमा, ऋण और अन्य सुविधाएं पेश की जा सके।

कॉर्पोरेट यूनिट का नाम एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड ही रहेगा, पर कंज्यूमर के सामने जो मास्टरब्रांड जाएगा, वह अब ‘एंजेल वन’ (Angel One) कहलाएगा। यह बदलाव एंजेल ब्रोकिंग के सभी प्लेटफॉर्म और बाहरी व आंतरिक टचप्वाइंट दोनों पर देखे जाएंगे। डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड होने की महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए वेब और ऐप पर इसके प्लेटफॉर्म को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments