इन पांच राज्यों से दिल्ली आ रहे हैं तो दिखाना होगा निगेटिव रिपोर्ट

देश—विदेश

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों से राजधानी दिल्ली आ रहे हैं तो आपको कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना होगा।

इन पांच राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल शामिल हैं। इन राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए 26 फरवरी से 15 मार्च तक यह नियम लागू किया गया है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि शुक्रवार से यह नियम लागू हो जायेगा इसके लिए बुधवार शाम तक आधिकारिक आदेश जारी कर दिया जायेगा।

कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों से 26 फरवरी से 15 मार्च तक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया जायेगा।

बता दें कि बीते एक सप्ताह में इन पांच राज्यों में कोरोनों के मामले बढ़े हैं। खबर के मुताबिक महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

गुजरात और कर्नाटक जैसे पड़ोसी राज्यों की ओर से पहले ही ट्रैवल बैन लागू किए जा चुके हैं। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं।

अमरावती, नागपुर जैसे इलाकों में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने की खबर मिल रही है।

बताते चले कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले दिनों बताया था कि राज्य में अगले आठ दिन अहम रहने वाले हैं, क्योंकि इन दिनों में यदि मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो राज्य में फिर से एक बार लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि यह आम लोगों पर निर्भर है कि वे सावधानी बरतें और लॉकडाउन जैसी स्थिति न बनने दें।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments