आर्टिस्ट चन्द्रपाल राजभर कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित

राज्य

सुल्तानपुर। 27 जुलाई को वेसिक शिक्षा विभाग सुल्तानपुर का मस्तक ऊँचा कर रहे चन्द्रपाल राजभर को कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया गया इससे पहले चन्द्रपाल राजभर कई दर्जनों सम्मान से नवाजे जा चुके है बीते 24 जुलाई 2021को गुरू पूर्णिमा के दिन एक दिवसीय राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे भारत के विभिन्न प्रदेशों से लगभग 300 शिक्षकों ने प्रतिभाग कर अपनी रचना का प्रस्तुति करण कर सभी को आनुग्रहीत किया ऐसे में जनपद सुल्तानपुर के चन्द्रपाल राजभर(आर्टिस्ट)ने भी प्रतिभाग कर अपनी रचना हे नैया के खेवैया गुरूवर, मेरा भी उद्धार करो।

इस लाकडाउन में अब, मेरा भी बेडा पार करो। जैसी पंक्तियों की प्रस्तुत से लोगों का मनमोह लिया ऐसे ललित प्रतिभा के धनी चन्द्रपाल राजभर को कर्मयोगी संम्मान 2021 से सम्मानित किया गया आप को बताते चले कि इस संम्मान की खुशी खण्डशिक्षा अधिकारी कादीपुर के साथ चन्द्रपाल राजभर के प्रसंसकों एंव पूरे शिक्षक समाज को है विभिन्न संगठनों के साथ अटेवा जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा ने चन्द्रपाल राजभर को कर्मयोगी संम्मान से संम्मानित होने पर डेरसारी बधाईयाँ दी हैं।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीया ललिता प्रदीप निदेशक SIET,वरेण्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहपुर,जनशिक्षण संस्थान गोंण्डा के निदेशक प्रज्योति कुमार त्रिपाठी, केंद्रीय विद्यालय गोंडा के प्रवक्ता चन्द्रशेखर सिंह,डायट प्रवक्ता गोंडा के ज्ञान बहादुर के साथ कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार आनंद रहे आयोजक शांति फाउंडेशन गोंडा की अध्यक्षा श्रीमती पिंकी देवी रही कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रही अनीता विश्वकर्मा पीलीभीत एवं मनदीप कौर लखनऊ ने कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान किया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments