आखिरी
मुझे पसंद है
आखरी स्थान
पता है,
मारामारी रहती है
अव्वल आने को
परीक्षा हो या जीवन
सबको फर्स्ट होना है
मुझे पसंद है
आखिरी स्थान
पता है,
वहां ना कोई
भीड़ नहीं होता
ना हीं होती है
साजिशें
ना हीं अंकों का झमेला
ना हीं सफलताओं की दुहाई
चाहे वो परीक्षा हो
चाहे हो जीवन
प्रिय
मुझे होना है आखिरी
तुम्हारे भी जीवन में
क्यों कि आखिरी के बाद
कोई स्थान नहीं होता
कभी किसी के लिए !
आनंद यादव
पूर्णिया,बिहार