अनूठी कहानी वाली पंजाबी फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ 13 मई को होगी रिलीज

संवाददाता (दिल्ली)। रिलीज की तारीख घोषित होने के बाद से ही दर्शक फिल्म पंजाबी फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनका इंतजार बहुत ज्यादा लंबा नहीं खिंचेगा। आम कॉमेडी फिल्म के विपरीत ‘सौंकन सौंकने’ की कहानी बहुत ही मोहक है, जबकि इसकी पूरी फ्रेमिंग सुंदर और अनूठी है। फिल्म का विशेष आकर्षण इसकी अलग कहानी और चरित्र चित्रण साबित होगा।

इससे पहले फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ का दमदार ट्रेलर और गाने रिलीज हुए थे जिन्हें जबरदस्त प्रशंसा हासिल मिली। यही वजह है कि अब लोग इस फिल्म को थियेटर में देखने के लिए उत्सुक हैं। इसकी एक खासियत यह भी है कि इस फिल्म में चर्चित इंडो-पंजाबी कलाकार भी शामिल हैं।

फिल्म में एमी विर्क, सरगुन मेहता, निम्रत खैरा और निर्मल ऋषि मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।अपनी फिल्म ‘सौंकन सौंकने’के बारे में एमी विर्क ने कहा, ‘हमने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की है। दर्शकों के साथ-साथ हम भी लंबे समय से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

उम्मीद है कि दर्शकों ने जितनी मेहनत की और इंतजार किया, उससे दोगुना फिल्म पसंद आएगी।’ वहीं, अभिनेत्री सरगुन मेहता ने कहा, ‘मैं एक बार फिर एमी के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, जब​कि निम्रत खैरा के साथ काम करके भी बहुत मजा आया। चूंकि वे इस बार भी कुछ नया और अलग ला रहे हैं, इसलिए आशान्वित हूं कि दर्शकों को फिल्म ‘सौंकन सौकने’ बहुत पसंद आएगी।’

अभिनेत्री निम्रत खैरा ने कहा, फिल्म ‘सौंकन सौंकने’ मेरे दिल के बेहद करीब है। चूंकि मालवा बोली मेरी अपनी बोली है, इसलिए इस भूमिका को निभाने में मुझे एक अलग तरह की संतुष्टि मिली। यह फिल्म हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी। वैसे, ‘सौंकन सौकने’ की पूरी टीम के साथ काम करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने से भी कम नहीं था।’निर्देशक अमरजीत सरोन ने कहा, ‘फिल्म की पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है।’

सभी कलाकारों को धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने अपना काम कर दिया है, अब दर्शकों की बारी है।’उल्लेखनीय है कि नाद एसस्टूडियोज, जेआर प्रोडक्शन हाउस एवं ड्रीमियाता प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित फिल्म ‘सौंकन सौंकने’की यूएसपी इसकी प्रभावशाली कहानी है जिसे अंबरदीप सिंह ने लिखी गई है, जबकि फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह सरोन ने किया है। फिल्म में संगीत देसी क्रू ने दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button