अनजान महिला के लिए ‘ब्लड सेवक’ संस्था के कोऑर्डिनेटर ने किया रक्तदान
चंडीगढ़: कोरोना महामारी के चलते रक्तदान की मात्रा में भरी गिरावट आई है इसी कारण हस्पतालों में दाख़िल मरीजों को बहुत बड़ी मुसीबत से सामना करना पड़ रहा हैं।
कल देर रात ईडन हॉस्पिटल चंडीगढ़ में दाख़िल 62 वर्षीय महिला के लिए प्लेटलेट्स की बहुत ज्यादा जरूरत थी क्योंकि उनके प्लेटलेट्स काउंट बहुत ही कम हो गए थे, जिस कारण मरीज की हालत बहुत नाजुक हो गई थी।
जब इसका पता लुधियाना के ब्लड कोऑर्डिनेटर जगदीप सिंह को चला तो उन्होंने तुरत समय न गंवाते हुए चंडीगढ़ की ब्लडसेवक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ‘राकेश शर्मा’ को कॉल लगाया और केस की पूरी जानकारी दी।
देर रात संस्था के मोहाली कोऑर्डिनेटर शुभम सिंगला रक्तदान करने के लिए तैयार हो गए, परन्तु देर रात सुविधा न होने के कारण अगली सुभा को शुभम सिंगला अपना प्लेटलेट्स दान करने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (जीएमसीएच) सेक्टर-32 पहुंचे और रक्तदान कर एक अनजान महिला के लिए लम्बी उम्र की कामना की।
ब्लड सेवक संस्था रोजाना अनजान मरीजों के लिए रक्तदान करवाती आ रही है ना जाने कितने जरूरतमंदों की जान बचाई गई है। यदि आप भी रक्तदान करना चाहते है और किसी को नया जीवन देना चाहते है तो रक्तदान करने के लिए 7340902501 इस नंबर पर व्हाट्सएप के ज़रिए जुड़ सकते हैं।