युवती से झगड़ा किया तो प्रेमी ने गोली मार दी

नई दिल्ली। मध्य जिले के रंजीत नगर स्थित जिम (located at Ranjit Nagar in Central District) में एक युवक और युवती का झगड़ा हो गया। इससे गुस्साए युवती के प्रेमी ने युवक को गोली मार दी। घायल हरसनम जोत सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी एकांश को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, छह जुलाई की रात पटेल नगर गोल चक्कर के पास एक जिम में फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां हरसनम जोत के पेट में गोली लगी थी। हरसनम को तुरंत नजदीक के निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया।

जांच के दौरान पुलिस को मौके से कारतूस का खोल भी मिला। पूछताछ में पता चला कि हरसनम को एकांश उर्फ टोटो ने गोली मारी है। एकांश की प्रेमिका (lover) नियमित रूप से जिम जाती है। जहां हरसनम (Harsanam) की उससे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। यह बात उसने एकांश को बता दी। एकांश पिस्तौल लेकर जिम पहुंचा और हरसनम को गोली मार दी। पुलिस ने केस दर्ज कर एकांश को गिरफ्तार कर लिया है। वह शादीपुर गांव (Shadipur Village) का रहने वाला है। पुलिस ने उससे पिस्तौल भी बरामद कर ली है।

Related Articles

Back to top button