नवीनीकृत शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं बैंक के अंचल प्रमुख वाराणसी गिरिशचंद जोशी ने फीता काट कर किया
घोसी (मऊ) । स्थानीय नगर के रेलवे स्टेशन स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया घोसी के नवीनीकृत शाखा का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि एवं बैंक के अंचल प्रमुख वाराणसी गिरिशचंद जोशी ने फीता काट कर किया।इस अवसर पर समारोह पूर्वक तीन शाखाओं के 19 उपभोक्ताओं को बीस करोड़ रूपये का रोजगार करने हेतु ऋण वितरित किया गया।
घोसी नगर रेलवे स्टेशन स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नवीनीकृत शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं बैंक के अंचल प्रमुख वाराणसी गिरीशचंद जोशी ने शुक्रवार को फीता काट कर करते हुए घोसी,मझवारा एवं मधुबन के शाखाओं के 19 उपभोक्ताओं को रोजगार करने हेतु लगभग बीस करोड़ रूपये का ऋण वितरित किया। ऋण वितरित समारोह में उपस्थित किसानों ,व्यापारियों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहाकि आप सभी अपने कौशल के अनुसार प्राप्त किये गये धन का उपयोग करें।जिससे आपके समक्ष रोजगार उपलब्ध और बैंक का रोजगार सृजन का लक्ष्य भी पूर्ण हो ।क्षेत्रीय प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने भी कौशल के अनुसार युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार करने हेतु हर संभव मदद करने को कहा।कहा कि समय के साथ साथ धन का सदुपयोग करके स्वयं के साथ ही साथ क्षेत्र के विकास करने वाले को ऋण देने को प्रमुखता देने पर बल दिया।

ऋण वितरित समारोह में किसान नेता शेख हेसामुद्दीन एवं महेंद्र शर्मा ने बड़े व्यापारियों के साथ ही क्षेत्र के छोटे व्यापारियों एवं लघु सीमांत किसानों पर विशेष ध्यान दिया जाये।समारोह में किसानों ,व्यापारियों एवं बुनकरों आदि से उनकी समस्याएं सुनकर समाधान किया गया और उनसे भविष्य में उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु सुझाव भी लिया गया।अंत में शाखा प्रबंधक पवन कुमार शाही ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया ।इस अवसर पर सर्वोदय पीजी कालेज घोसी की प्राचार्य डा प्रो वंदना पाण्डेय,अंचल प्रमुख गिरीशचंद जोशी,क्षेत्रीय प्रबंधक मिथिलेश कुमार,शाखा प्रबंधक पवन कुमार शाही, फील्ड अफसर आकाश सिंह,विनय जायसवाल ,प्रतीक जायसवाल ,भुवेश श्रीवास्तव,शेख हिसामुद्दीन, कृपाशंकर गुप्ता,संजय श्रीवास्तव,गोपाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।