प्रधानमंत्री संग्रहालय बहुत अच्छे से सजाया गया है : सीतारमरण
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री संग्रहालय (Prime minister Museum) का भ्रमण किया वहां पूर्व प्रधानमंत्रियों के प्रमुख कार्यों को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किये जाने की भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्रीमती सीतारमण ने वहां आये कुछ दर्शकों से बातचीत की। इस दौरान उनके कार्यालय के कुछ कर्मी और स्वयंसेवक भी उनके साथ थे। तीनमूर्ति (teen Murti) के पास पुराने नेहरू संग्रहालय की जगह नवविकसित इस संग्रहालय का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हाल में ही उद्घाटन किया है।
श्रीमती सीतारमण ने ट्विटर पर इसकी सराहना करते हुए कहा कि इस संग्रहालय में स्वाधीनता के बाद के सभी प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों और योगदान की झांकी (Tableau) प्रस्तुत की गयी है। उन्होंने वहां की व्यवस्था की तारीफ में लिखा, “बहुत अच्छे तरीके से सजाया संग्रहालय है जहां हमारे सभी प्रधानमंत्रियों और हमारे संविधान के इतिहास को प्रस्तुत किया गया है। धन्यवाद। पीएमओ इंडिया।” उन्होंने देश को यह संग्रहालय समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा (Nripendra Mishra) को भी इसमें सहायता के लिए धन्यवाद किया।