राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया
नई दिल्ली। देश में बेरोजगारी के विरूद्ध प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) को रविवार को दिल्ली में प्रवेश करने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जंतर-मंतर (Jantar Mantar) जाने के लिए जब टिकैत गाजीपुर (Ghazipur) से गुजर रहे थे, तो उन्हें रोक लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया और मधु विहार थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने उनसे लौट जाने का अनुरोध किया।’’
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के अहम चेहरे टिकैत ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस केंद्र के ईशारे पर काम कर रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी। यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा। न रुकेंगे, न थकेंगे और न ही झुकेंगे।’’
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने टिकैत को हिरासत में लिये जाने की निंदा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जंतर-मंतर पर होने जा रहे रोजगार आंदोलन में हिस्सा लेने आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया। यह बहुत ही निंदनीय है।’’
एसकेएम और अन्य किसान संगठन सोमवार को ‘महापंचायत’ आयोजित करेंगे और वे बाहरी जिले के क्षेत्राधिकार से गुजरेंगे, जिसमें गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर शामिल है।
पुलिस उपायुक्त (Outer Delhi) समीर शर्मा ने कहा, ‘‘इस सिलसिले में टीकरी बॉर्डर पर बाहरी जिले के इलाके, बड़े चौराहों, रेल मार्गों, मेट्रो स्टेशन (large squares, train routes, metro stations) पर स्थानीय पुलिस एवं बाहरी सुरक्षाबलों की तैनाती की जाएगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इसके अलावा कानून व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था के लिये निर्देश पहले ही जारी कर दिया गया है।’’