अखिल भारतीय किसान सभा का महाराष्ट्र राज्य सम्मेलन

डाॅ. बी.के. कांगो
शिरपुर, धुलियाः अखिल भारतीय किसान सभा की महाराष्ट्र इकाई ने अपना 30वां राज्य सम्मेलन 28-29 मई 2022 को धुलिया जिले के शिरपुर शहर में आयोजित किया।

कार्यक्रम की शुरूआत रंग-बिरंगे जुलूस के साथ हुई। यह जुलूस बाद में जनसभा में बदल गया। जनसभा की अध्यक्षता एडवोकेट मदन परेदशी ने की। बैठक में भारी संख्या में किसानों और आम जनता ने जोर-शोर से भागीदारी की। जनसभा का उद्घाटन अ.भा.कि. स. के महासचिव अतुलकुमार अनजान ने ध्वजारोहण के साथ किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य इकाई के सचिव तुकाराम भस्मे, राजेन क्षीरसागर आदि भी सम्मेलन मंे उपस्थित थे।

बैठक में महाराष्ट्र राज्य किसान सभा के पूर्व महासचिव नामदेव गावड़े को जोशभरी श्रद्धांजलि दी गई। राजेन क्षीरसागर ने सांगठनिक गतिविधियों की रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्टं में किसान सभा की गतिविधियों और किसानों की चुनौतियों को पेश किया गया। बैठक में 27 जिलों से 255 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और उनमें से कइयों ने रिपोर्ट पर सक्रिय रूप से बहस की। बैठक में 29 प्रस्ताव पारित किए गए।

34 सदस्यों की एक समिति के साथ हीरालाल परदेशी को अध्यक्ष और राजेन क्षीरसागर को महासचिव के लिए चुना गया।
सम्मेलन को बधाई संदेश ए.आई.के.एस., भाकपा (मा) के राज्य महासचिव अजीज नवाले, सत्यशोधक कम्युनिस्ट पार्टी के किसकोरे धामले, बिरसा मुंडा संगठन के विजय पावरा और भा.कि.म.यू. संगठन के शिवकुमार गनवीर द्वारा दिए गए।
शिरपुर शहर और आसपास के इलाकों की जनता के व्यापक समर्थन से सम्मेलन को विशाल सफलता मिली जो कि प्रेरणादायी थी।
भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य डाॅ. कांगो ने भी प्रतिनिधियों को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button