Housing.com ने घर खोजने वालों के लिए ओनर कनेक्‍ट सर्विसेज ‘हाउसिंग प्रीमियम’ शुरू की

नई दिल्ली। घर खरीदने और किराये पर लेने की प्रक्रिया को और भी आसान बनाने के लक्ष्‍य से, भारत के अग्रणी ऑनलाइन रियल एस्‍टेट पोर्टल Housing.com ने हाउसिंग प्रीमियम को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया है। यह सुविधा खरीदारों और किरायेदारों को घर के मालिक, विक्रेता या भूस्‍वामी से सीधे जुड़ने की अनुमति देती है। इस पेशकश को प्री-लॉन्‍ज फेज में ही उपभोक्‍ताओं ने हाथों-हाथ लिया है और कंपनी इस सेवा के लिये यूजर बेस को और भी बढ़ाना चाहती है।

हाउसिंग प्रीमियम की पेशकश रेंट और रीसेल, दोनों सेगमेंट्स के लिये सभी टीयर-1 और टीयर-2 शहरों में लाइव है और घर के मालिक तथा खरीदार/किरायेदार का मूल्‍यवान समय बचाने के अलावा ब्रोकरेज के खर्च में भी बड़ी बचत करती है। यह सुविधा सब्‍सक्राइबर्स को तुरंत अलर्ट्स भी देती है और अपने काम में निपुण रिलेशनशिप मैनेजर्स घर खरीदने या किराये पर लेने के सफर में पूरा साथ देते हैं।

अपनी कैटेगरी के लिये अनूठी 60 दिन की अवधि के लिये वैध हाउसिंग प्रीमियम सेवा सब्‍सक्राइब करने के लिये 3 विकल्‍प देती है- बेसिक, प्रीमियम और असिस्‍टेड। बेसिक में यूजर को घर के 10 मालिकों तक के संपर्कसूत्र मिलते हैं। प्रीमियम में यह संख्‍या 25 तक है। असिस्‍टेड में यूजर हाउसिंग प्‍लेटफॉर्म पर असीमित संपर्क कर सकता है। इसके अलावा, यूजर को अपने काम में निपुण रिलेशनशिप मैनेजर्स मिलेंगे, जो घर खरीदने या किराये पर लेने के पूरे सफर में उसका साथ देंगे।

ऑफर को यूजर्स के लिये ज्‍यादा आकर्षक बनाने के लिये Housing.com यूजर्स को हाउसिंग प्रीमियम का सब्‍सक्रिप्‍शन खरीदे बिना सीधे दो घर मालिकों के संपर्कसूत्र देता है। इस पेशकश से संतुष्‍ट होने के बाद यूजर हाउसिंग प्रीमियम की पेड सेवाएं ले सकता है। अगर ग्राहक सेवाओं से संतुष्‍ट नहीं हो, तो वह शुल्‍क के 100% रिफंड का दावा भी कर सकता है।

Housing.com, PropTiger.com और Makaan.com के ग्रुप सीईओ ध्रुव अगरवाला ने कहा कि, “Housing.com में हम लगातार खुद को देश का सबसे चहेता ब्राण्‍ड बनाने के लिये बेहतर बनने की कोशिश करते हैं। हम मुख्‍य रूप से उपभोक्‍ता के उन्‍नत अनुभव को ध्‍यान में रखकर अनोखी सेवाओं की पेशकश करने की कोशिश करते रहते हैं। प्रीमियम उसी दिशा में एक और कदम है। इस सेवा को मिली शुरूआती ग्राहक प्रतिक्रिया बेहद उत्साहवर्द्धक रही है और हमें उम्‍मीद है कि यह पेशकश भविष्‍य में हमारा एक अलग मुकाम बनाएगी।‘’

Housing.com, PropTiger.com और Makaan.com में प्रोडक्‍ट और डिजाइन के हेड, संगीत अग्रवाल ने कहा कि, “हाउसिंग प्रीमियम ग्राहक पर केन्द्रित पेशकश है, जो इस संदर्भ में भारत के आवास बाजार का एक अनोखा उत्‍पाद है कि यह घर चाहने वालों को संपत्ति की खोज से जुड़ा ज्‍यादातर काम ऑनलाइन करने की अनुमति देता है और घर के मालिक के साथ प्रत्‍यक्ष तौर पर बातचीत करने में उनकी मदद करता है। ऐसा लेन-देन, जिसमें एक व्‍यक्ति के जीवनभर की बचत शामिल होती है, उसे वास्‍तविक और निजी रखना महत्‍वपूर्ण होता है। यह पेशकश ऐसा ही कुछ करती है।”

हाउसिंग प्रीमियम के प्री-लॉन्‍च फेज में Housing.com को 25000 से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स मिले हैं।

Related Articles

Back to top button