दुर्गा माता मंदिर में माता रानी की चौकी का भव्य आयोजन किया गया

पिंजौर। पिंजौर रतपुर कॉलोनी स्थित दुर्गा माता मंदिर में शनिवार को माता रानी की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से हरियाणा प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस पवन कुमारी शर्मा व समाजसेवी हर्ष कुमार नतमस्तक होने के लिए पहुंचे । मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा इन के गले में माता रानी की चुनरी भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

इस मौके पर मुकेश मोदगिल द्वारा मां के सुंदर भजनों का गुणगान कर भक्तों को मंत्रमुग्ध किया गया। इसके साथ ही रविवार को भंडारे का आयोजन भी किया गया।

वही पवन कुमारी शर्मा ने कार्यक्रम आयोजकों का उन्हें निमंत्रण देने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे इन धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान हुआ। शर्मा ने इस मौके पर माता रानी के चरणों में नतमस्तक होकर समस्त क्षेत्रवासियों के विकास सुख समृद्धि अच्छे स्वास्थ्य कामना की। इस मौके पर जसपाल लाडी, पूर्व पार्षद कृष्णा शर्मा, हनी, ममता खन्ना आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button