केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दिल्ली जल बोर्ड ने लिखा पत्र
नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhavt) को पत्र लिखा है। इसमें मांग की है कि दिल्ली के साथ भाजपा शासित राज्यों में भी दूषित पानी की जांच की जाए। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष और विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj, Deputy Chairman and MLA of Delhi Jal Board) ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात के प्रमुख शहरों अहमदाबाद, पालनपुर, मेहसाणा, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा सहित अन्य बड़े-बड़े शहरों के अंदर पानी की बहुत भीषण स्थिति है। हिमाचल प्रदेश के अंदर भूजल और नदियों का पानी इतना ज्यादा प्रदूषित हो चुका है। वही कोर्ट ने मुख्य सचिव को बुलाकर फटकार लगाई है।
इधर उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड, मिर्जापुर, महोबा, सोनभद्र, गाजियाबाद, फिरोजाबाद (Bundelkhand, Mirzapur, Mahoba, Sonbhadra, Ghaziabad, Firozabad of Uttar Pradesh) आदि शहरों मे पानी की किल्लत है, सीवर का पानी पीने के लिए लोग मजबूर हैं। मध्य प्रदेश के शहरों में गंदा पानी पीने से लोगों को पीलिया, टाइफाइड (jaundice, typhoid) और लीवर से संबंधित रोगों की शिकायत आ रही है। आगे उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से पत्र लिखा गया है जिसके अंदर कहा है कि गुजरात भाजपा शासित है। उसके अंदर पानी की बहुत ज्यादा किल्लत है। यह बात कोई विपक्षी दल नहीं कह रहा है बल्कि भाजपा के सांसद भरत सिंह (MP Bharat Singh) और बनासकांठा से सांसद परबतभाई पटेल (MP Parbatbhai Patel) ने यह बात बार-बार गुजरात के अंदर उठाई है कि वहां पर पानी की बहुत कमी है। कुछ दिनों पहले गुजरात के गांधीनगर (Gandhinagar) में 554 लोग जहरीला पानी पीकर बीमार पड़े।