कांग्रेस पार्टी ने घोसी नगर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा
कांग्रेस पार्टी ने घोसी नगर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा
घोसी (मऊ) । घोसी विधान सभा के हो रहे उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने घोसी नगर में रविवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन की घोषणा की।
स्थानीय नगर स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय पर रविवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंतेख़ाब आलम ने धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र की रक्षा के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन करने की घोषणा के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा जारी समर्थन पत्र व पार्टी का झंडा सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को सौंपते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आपको हर तरह से सहयोग प्रदान करने की बात कही।
इस अवसर पर कांग्रेस ज़िला महासचिव मनोज कुमार सिंह, ज़िला प्रवक्ता पूजा राय, पूर्व विधायक अमरेश चंद पांडेय, पूर्व विधायक नसीम अहमद, राष्ट्रकुंवर सिंह, काज़ी मोशफ्फे जमाल उर्फ चंदू, सम्पत्त मौर्य, अब्दुल मन्नान खान, नन्दकिशोर सिंह, अवनीश कुमार सिंह, शाहिद फ़ारूक़ी, अकरम प्रीमियर, रमन पांडेय, हरिश्चंद्र प्रज्ञानन्द दुर्गेडकर आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने भी अपने तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुधाकर सिंह को समर्थन करने की घोषणा की।