टीडीएस में कटौती के लिए सभी डीडीओ को कराना होगा जीएसटी में निबंधन
समस्तीपुर। राज्य कर संयुक्त आयुक्त समस्तीपुर अंचल कार्यालय के द्वारा मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा एवं पंचायती राज विभाग के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को टीडीएस कटौती को लेकर निबंधन लेने के लिए निर्देशित किया गया। बताया गया कि वाणिज्य कर विभाग के द्वारा इस संबंध में बिहार के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को 14 मई 2023 तक टीडीएस कटौती को लेकर जीएसटी में निबंधन करा लेने का निर्देश दिया गया था।
इसी को लेकर मनरेगा के पीओ, बीपीआरओ, डीपीआरओ एवं पंचायत सचिव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तार रूप से उन्हें टीडीएस प्रावधान से संबंधित जानकारी दी गई। उक्त प्रावधान के संबंध में राज्य कर संयुक्त आयुक्त प्रमोद कुमार ने सारी बातों को रखा। साथ ही राज्य कर सहायक आयुक्त आबिद सुबहानी ने जीएसटी के प्रावधान को विस्तार से सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को जानकारी दी।
इसी क्रम में उन्होनें बताया कि निबंधन को लेकर राज्य कर संयुक्त आयुक्त कार्यालय, समस्तीपुर अंचल, समस्तीपुर में दो दिनों का हेल्प डेस्क कैंप लगया गया है। जिसमें निबंधन के क्रम में आने वाले कठिनाईयों को दूर किया जाएगा।