4 कैमरे के साथ बड़ा डिस्प्ले वाला LG का K42 स्मार्टफोन लांच

नई दिल्लीः एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में एलजी K42 स्मार्टफोन लांच किया। एलजी का यह K42 स्मार्टफोन मिलिट्री स्टैंडर्ड 810G टेस्ट को भी पास किया है। LG K42 के टिकाऊपन को मज़बूत यूएस मिलिट्री स्टैंडर्ड टेस्ट में वैरिफाई किया गया है। एलजी को K सीरीज की क्वॉलिटी पर भरोसे के साथ पुरे एक साल की लिमिटेड वॉरंटी के अलावा फ्री में दूसरे साल का कवरेज भी दे रही है।
LG K42 स्मार्टफोन की कीमत


LG K42 स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपये राखी गयी है। LG K42 स्मार्टफोन 26 जनवरी से एक्सक्लूसिव रूप से Flipkart पर मिलेगा। यह ग्रे और ग्रीन दो कलर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में फ्री वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ 2 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी होगी। LG K42 स्मार्टफोन मे उच्च तापमान, कम तापमान, तापमान झटका, कंपन, झटका और आर्द्रता आदि शामिल है।
एलजी फोन के स्पेसिफिकेशंस


एलजी K42 स्मार्टफोन में सुपर शॉर्प 6.6 इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फिंगरप्रिंट सेंसर बटन को दो बार दबाकर आप सेल्फी ले सकते हैं। एलजी के इस फोन में डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है। असिस्टेंट बटन को एक बार दबाकर गूगल असिस्टेंट ओपन कर सजते है और 2 बार दबाने पर विजुअल स्नैपशॉट आ जाता है, जिसमें आपको वेदर, शेड्यूल और दूसरी इंफॉर्मेशन मिलती हैं। एलजी K42 स्मार्टफोन में Google Lens दिया गया है।
पीछे भी हैं 4 कैमरे


LG K42 स्मार्टफोन के पीछे 4 कैमरे लगे हैं जो पीछे मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फोन के पीछे 5 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। LG K42 स्मार्टफोन में MediaTek Helio P23 प्रोसेसर एवं फोन में 3GB की रैम के साथ 64GB का एक बड़ा स्टोरेज मिलेगा।

Related Articles

Back to top button