27 अक्टूबर को भाजपा के ताबूत में अंतिम कील ठोकेगी सुभासपा
- सुरेंद्र सिंह के बयान पर सुभासपा प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह का पलटवार
रिपोर्ट-माइकल भारद्वाज बलिया
बलिया- बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री सुनील सिंह ने पलटवार किया है।
मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्री सुनील सिंह ने कहा कि 27 अक्टूबर को हमारी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का 19 वां स्थापना दिवस है और उसको लेकर मऊ के हलधरपुर में महापंचायत बुलाई गई है।महापंचायत का मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी हैं और 27 अक्टूबर को ही भाजपा के ताबूत में अंतिम कील ठोकी जाएगी और भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश से समाप्त हो जाएगी।
बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सुरेंद्र सिंह विधायक के बारे में क्या कहा जाए ? हमने बहुत पहले बताया था कि बैरिया विधायक गोड़ऊ नाच का जोकर है और गोड़ऊ नाच का जोकर अपने पूर्वजों को गाली देकर ही अपने कला का प्रदर्शन करता है।
सुरेंद्र सिंह जैसे व्यक्ति ओमप्रकाश राजभर जैसे व्यक्ति के व्यक्तित्व पर आए दिन टीका टिप्पणी करते हैं तो मैं समझता हूं कि यह उनकी ओछी मानसिकता है जो कि दलित पिछड़े समाज का प्रतिनिधित्व कर रहा है। जिसके जिधर जाने पर उधर सरकार चली जा रही है,उसके बारे में सुरेंद्र सिंह विधायक जैसा व्यक्ति यदि टिप्पणी करता है तो यह बहुत ही निंदनीय है।सुरेंद्र सिंह अपने गिरेहबान में झांके।
आज बालू का धंधा, आज कोटेदारों से वसूली का धंधा, सबसे ज्यादा अगर कोई कर रहा है तो सुरेंद्र सिंह बैरिया का विधायक कर रहा है। रही बात भैंसा की उपाधि हमारे आदरणीय अध्यक्ष जी को देने की तो भैंसा पर कौन सवार होता है? भैंसा पर यमराज सवार होते हैं और ओमप्रकाश राजभर जी यमराज के रूप में 27 अक्टूबर को मऊ हलधरपुर मैदान में भारतीय जनता पार्टी को मटिया मेट कर देंगे।