26 अक्टूबर को सहतवार मंडी चालू कराने के लिए एसडीएम बांसडीह को दिया जाएगा ज्ञापन

रिपोर्ट-माइकल भारद्वाज बलिया

बलिया -कृषि मंडी बलेउर सहतवार चालू कराने के लिए और तुरैहा समाज को जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग करने के लिए 26 अक्टूबर 2021 को एसडीएम बांसडीह को ज्ञापन दिया जाएगा क्योंकि कोरोना के पहले काफी आंदोलन किया गया लेकिन कोरोना के कारण पूरा आंदोलन स्थगित करना पड़ा। जिला अधिकारी बलिया के माध्यम से और विभाग के माध्यम से कई बार उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन उसका कोई परिणाम नहीं आया ।

उक्त बात आज कृषि मंडी समिति में सब्जी व्यापारियों की बैठक को संबोधित करते हुए श्री अरविंद गांधी वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल प्रभारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश में कहीं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग मानी नहीं गई तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लगभग तीन दशक पहले बलेऊर सहतवार बलिया में कृषि मंडी समिति का निर्माण किया गया जिसका आज मूल्य करोड़ों रुपए में है लेकिन यह मंडी समिति जर्जर अवस्था में है ।कोरोना काल के पहले मंडी चालू कराने और मरम्मत के लिए जबरदस्त आंदोलन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी श्री अरविंद गांधी के नेतृत्व में बैठक जन जागरण, अभियान ,मौन व्रत ,जिला अधिकारी बलिया और विभाग को ज्ञापन दिया जा चुका है।

करोना काल फिर से आ गया जिसके वजह से पूरा आंदोलन स्थगित कर दिया गया लेकिन विभाग के कान पर अभी तक जू नहीं रेंगा। कोरोना काल में मंडी चालू भी हुआ था और 84 सब्जी व्यापारियों ने कृषि मंडी समिति बलिया से अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया था। लेकिन फिर से सारे लोग केेवरा राज्य राजमार्ग सड़क के किनारे लगाने लगे जहां पर सुबह में एंबुलेंस 10 से 15 मिनट तक फस जाता है।

बैठक की अध्यक्षता श्री विजय चौराहा अध्यक्ष मंडी समिति रहे तथा संचालन राजू तुरहा ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय तुरैहा चेतना महासभा के अध्यक्ष दिनेश तुरहा, राजकुमार तुरहा,डिग्री , गणेश तुरहा,भरत, हरे राम तुरहा, दीपक तुरहा, लक्ष्मण तुरहा ,कन्हैया जी ,अशोक जी, जवाहर, विक्रम तुरहा ,मुन्ना कुमार, धनु कुमार ,ओम प्रकाश कुमार ,शिवाधार तुरहा, टिंकू आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button