24वीं जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप 2021 की शुरुआत इस सप्ताहांत कोयंबटूर में होगी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद देश जब देश भर में खेल आयोजन फिर से शुरू हो रहे हैं तब, जेके टायर 24वीं जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप (जेकेएनआरसी) 2021 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह आयोजन करी मोटर स्पीडवे, कोयंबतूर में 23-24 अक्तूबर 2021 को होगा। इस सप्ताहांत में पहले रॉयल एनफील्ड कांटिनेंटल जीटी कप की भी शुरुआत होगी। इसका निर्माण रॉयल एनफील्ड की सबसे सक्षम रेसिंग मोटरसाइकिल – द कांटिनेंटल जीटी 50 पर किया गया है – यह परिचय जेकेएनआरसी 2021 को लेकर उत्साह बढ़ाता है और इसे महत्‍वपूर्ण बनाता है।

रॉयल एनफील्ड, लीजर राइडिंग कल्चर (फुरसत में सवारी की संस्कृति) का निर्माण और विकास करने में अग्रणी रहा है और यह ब्रांड खास मोटर साइकिलिंग सब कल्चर जैसे एंड्यूरेंस रेस, क्रॉस कंट्री ट्रेल, रोड रेसिंग आदि का भी महत्वपूर्ण भाग रहा है। रॉयल एनफील्ड कांटिनेंटल जीटी कप 2021 से रॉयल एनफील्ड ने ट्रैक रेसिंग में प्रवेश की घोषणा की है। कांटिनेंटल जीटी कप भारत का पहला रेट्रो रेसिंग फॉर्मैट है। इसका मकसद नए लोगों के साथ-साथ अनुभवी रेसर्स के लिए ट्रैक रेसिंग में पहुंच योग्य प्रवेश का निर्माण करना है।

पहले जेके टायर रॉयल एनफील्ड जीटी कप के इस सत्र को देश में रेसिंग के शौकीनों ने खूब पसंद किया है। 300 दावेदारों की आवेदन सूची से 100 रेसर्स का चुनाव किया गया था और चुनाव के लिए सोमवार, 18 अक्तूबर को उन्हें कोयंबतूर आमंत्रित किया गया था। शनिवार और रविवार को रेस के लिए 18 सवारों का जो समूह योग्य पाया गया उनकी पहचान बताई गई और इसके साथ दो मीडिया वाइल्ड कार्ड थे। क्वालीफाइंग राउंड में चुने गए रेसर्स के बीच अच्छा मुकाबला था और इस सप्ताहांत में कुछ दिलचस्प रेसिंग ऐक्शन की उम्मीद है।

इस श्रेणी के टाइम चार्ट में टॉप करने वाले हैं थ्रिसूर के अनफल अकधर। 1:23.126 की टाइमिंग के साथ उन्होंने दिखाया है कि वे कुछ अन्य जाने-माने राइडर्स जैसे अनीश दामोदर शेट्टी के साथ खास ऐक्शन में सक्षम हैं। हालांकि, पुडुचेरी की युवती लानी जेना फर्नांडीज ने ट्रैक पर धूम मचा दी। लड़कों के साथ मुकाबले में वह आत्मविश्वास और उत्साह से भरी हुई नजर आई और मुश्किल सत्रों में उसकी पहचान सर्वश्रेष्ठ में एक के रूप में हुई।

जम्मू के युवा मोटर रेसर रैवत धर फाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने दिखा दिया कि वे ट्रैक पर पीछे रहने वाले नहीं हैं और इतवार को फाइनल में जोरदार प्रदर्शन के उत्सुक हैं। ज्यादातर रेसर्स दक्षिण भारत के हैं और इनमें एक रैवत देश के सबसे उत्तरी राज्य के हैं।

उम्मीदवारों के चुनाव के लिए हुए दौर का आयोजन पेशेवरों की देखरेख में सुरक्षा उपायों के साथ हुआ था। पूरा ग्रिड टाइमिंग शीट पर एक-दूसरे मुकाबले 2.75 सेकेंड के अंदर था। इससे पता चलता है कि ग्रिड में पहुंचने वालों की सक्षमता, कौशल और प्रतिभा की गुणवत्ता कैसी है।
राइडर में देश के सभी हिस्से के लोग हैं और सही अर्थों में यह राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व है तथा वे सब इस सप्ताहांत मुकाबले में होंगे।

रॉयल एनफील्ड जैसे मशहूर ब्रांड के साथ जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के भाग, इस सीजन को बेहद रुचि के साथ देखा जाएगा। इसका विस्तार आठ रेस वाली चार राउंड में है।

फोर-व्हीलर की श्रेणी भारत में रेसिंग के शौकीनों के लिए अच्छा खुराक देती रही है। ऐसे लोग जेकेएनआरसी को अच्छी तरह से जानते हैं उनके मन में एलजीबी फॉर्मूला 4 श्रेणी वही जुनून और रुचि पैदा करती है। देश में डिजाइन की गई ये फॉर्मूला कारें समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और चालकों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का पर्याप्त मौका दिया है। विष्णु प्रसाद और अश्विन दत्ता जैसे नाम प्रशंसकों को अच्छी तरह से मालूम हैं। मीरा एर्दा के नेतृत्व में महिला चालकों की भी मजबूत उपस्थिति है। लेकिन पिछले साल के सीजन में धूम मचाने वाले आमिर सैयद को शायद इस बार सबसे ज्यादा दिलचस्पी से देखा जाएगा। इस बार यह पूर्ण ग्रिड 26 कारें मुकाबले में हैं।

एलजीबी नोविस (नवसिखुआ) कप युवाओं के लिए आवश्यक मंच मुहैया करवाता है और नए चालक इसमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। एलजीबी फॉर्मूला4 और नोविस श्रेणी मुख्य रूप में मंजे हुए चालकों के लिए है जो प्रथम श्रेणी में हैं। यह नोविस कप का पैक्ड ग्रिड भी है क्योंकि इसमें 24 प्रतिभाशाली चालक देश के भिन्न हिस्सों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनमें गुवाहाटी, रांची, नागपुर, कूनूर वडोदरा जैसे शहरों के चालक खिताब के लिए मुकाबला करेंगे।

जेके टायर मोटरस्पोर्ट्स ने पिछले दो दशकों में ढेरों चैंपियन तैयार किए हैं और अगला प्रतिभाशाली इस श्रेणी के प्रतियोगियों से उभर सकता है। पिछले कुछ वर्षों में देखे गए ट्रैक पर ऐक्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि यह ग्रिड इस निश्चित रूप से इस सप्ताहांत देखने लायक है।

Related Articles

Back to top button