ताप विद्युत परियोजना के भू-विस्थापितों की मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल का पांचवां दिन

जांजगीर – चांपा (छत्तीसगढ़): अटल बिहारी वाजपेयी आज 26/03/2021 को क्रमिक भूख हड़ताल में भू-विस्थापित चंद्रभान सिंह, रामकुमार साहू, शत्रुहन बरेठ, गौतम केंवट, राधेलाल कंवर पांच लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।

अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल के समर्थन में आए भाकपा सदस्य का. सागर सक्सेना (मुन्ना भाई ) ने मंच पर आकर देश के हालात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज देश में मजदूरों , किसानों , पर सरकार द्वारा लगातार दमनकारी नीतियों का समावेश किया जा रहा है।

देश में लगातार पढें लिखें बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है, जनता का मन असंतोष है, भूखमरी से मौतें हो रहीं हैं।

उसी तरह हमारे भू-विस्थापित किसान भाइयों को ठगा गया है, उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर उनका शोषण और दमन किया जा रहा है, आगे उन्होंने कहा कि यह लड़ाई हक की लड़ाई है और हम अपना हक लेकर रहेंगे जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती हम अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल को जारी रखेंगे।

आज देश में किसान आंदोलन चल रहा हैं पर सरकार सो रही हैं किसानों की समस्याओं पर चर्चा नहीं कर रहीं हैं।

जिला एटक जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष का. सुधीर यादव ने उद्बोधन कर सभी साथियों को बताया कि सरकार द्वारा लगातार किसानों, मजदूरों का दमन कारी नीति लाकर उनका शोषण करने पर तूली हुई है।

देश में लगातार मंहगाई, भूखमरी, बेरोजगारी, बढ़ती जा रही है, पेट्रोल, डीजल, व गैस के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे जनता परेशान हैं।

उसी तरह हमारे भू-विस्थापित किसान भाइयों को उनकी जमीन लेने के वक्त बोला गया कि नौकरी दिया जाएगा परन्तु अभी तक भू-विस्थापितों को नौकरी नहीं दिया गया है।

Related Articles

Back to top button