हैवमोर के 3 नए और एकदम अनोखे फ्लेवर्स के साथ ‘वर्ल्ड कोन’ को लॉन्च किया

नई दिल्ली। भारत के पसंदीदा आइसक्रीम ब्रांडों में से एक, हैवमोर ने भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एकदम अनोखे और बेमिसाल फ्लेवर वाले आइसक्रीम, ‘वर्ल्ड कोन’ को शामिल करने की घोषणा की है। 22.2 सेंटीमीटर की असाधारण लंबाई वाली यह आइसक्रीम संभवतः देश की सबसे बड़ी आइसक्रीम कोन है। एक महीने पहले गुजरात में लॉन्च किए गए ‘वर्ल्ड कोन’ की लोगों ने जमकर तारीफ़ की है, जिससे ब्रांड को अपने इस प्रोडक्ट को पूरे भारत में लॉन्च करने का प्रोत्साहन मिला। दुनिया के 14 देशों में ‘वर्ल्ड कोन’ को पसंद करने वाले पहले से ही बड़ी संख्या में मौजूद हैं, साथ ही यह दक्षिण कोरिया की सबसे ज़्यादा बिकने वाली आइसक्रीम है।

ग्राहकों की लगातार बढ़ती मांगों को समझते हुए, वर्ल्ड कोन को विशिष्ट स्वाद वाले तीन बेहतरीन फ्लेवर्स – स्विस चोको ब्राउनी, डबल बेल्जियन चॉकलेट और नटी फ्रेंच वेनिला में पेश किया गया है। कुकीज, चॉकलेट स्रिवल्स ब्राउनी, बादाम और काजू जैसी सामग्रियों ने प्रीमियम हैवमोर आइसक्रीम को और भी अधिक स्वादिष्ट बना दिया है। सभी कोन बेहद ज़ायकेदार, मलाईदार और ‘दूध से बने’ होने का अनुभव प्रदान करते हैं।

इस आइसक्रीम को ‘इजी पील’ रैपर में पैक किया गया है, जो हाथों को गंदा किए बिना आइसक्रीम के स्वाद का भरपूर आनंद लेने में मदद करता है। अत्याधुनिक तकनीक और हैवमोर की पैरेंट – कंपनी – लॉटे की तकनीकी जानकारी की वजह से ही यह नई खोज संभव हो पाई है। बड़े कोन, ज़ायकेदार फ्लेवर्स और बिल्कुल नई पैकेजिंग ने साथ मिलकर हैवमोर ‘वर्ल्ड कोन’ को इस साल बाजार में सबसे लोकप्रिय आइसक्रीम बना दिया है, और ज़्यादातर ग्राहकों का यही कहना है कि, “बिग इज बेटर”!

Related Articles

Back to top button