हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर ही चलाएं वाहन: एआरटीओ
संवाददाता/एटा। भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग लगातार जिले में जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाए हुए है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हेमचंद्र गौतम के नेतृत्व में प्रत्येक दिन लोगों को जागरूक करने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों व चौराहों पर यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जानकारी दी जा रही है।
तो वहीं स्वयं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन हेमचंद्र गौतम भी लगातार लोगों से हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को यात्री मालकर अधिकारी अभिनव चौधरी ने शहर में हेलमेट एवं सीट बेल्ट को लेकर अभियान चलाया जिसमें बिना हेलमेट के 12 व बिना सीट बेल्ट के 8 चालान के साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करते हुए 3 के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई इसके अलावा ड्रंकन ड्राइविंग में 28 वाहन चालकों की जांच की गई।
इस अवसर पर यातायात उप निरीक्षक व विभागीय कर्मचारियों में ध्यान पाल सिंह, अनिल, राजेश, हरीशंकर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।