हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुग्राम के अरावली बायोडाइवर्सिटी पार्क को 10 वर्षों के लिए गोद लिया

गुरुग्राम। पर्यावरिक सम्वहनीयता के प्रति दीर्घकालिक वचनबद्धता के पालन में विश्व में दोपहिया मोटर वाहनों की सबसे बड़ी विनिर्माता, हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयु) निष्पादित किया है।

इस समझौते के अंतर्गत हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड अगले 10 वर्षों तक गुरुग्राम, हरियाणा स्थित अरवाली वीओडाइवर्सिटी पार्क का पारिस्थितिक पुनरुद्धार और संरक्षण का भार उठायेगी।

समझौता ज्ञापन पर गुरुग्राम नगर निगम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह (आईएएस) और हीरो मोटोकॉर्प के निगमित संचार एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के प्रमुख, भारतेंदु कबी ने सोमवार की शाम अपने-अपने हस्ताक्षर किये।

इस अवसर पर हरियाणा के माननीय मुख्य मंत्री मनोहर लाल और हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन एवं सीईओ, डॉ. पवन मुंजाल वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

डॉ. पवन मुंजाल, चेयरमैन एवं सीईओ, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि हमें अरावली बायोडाइवर्सिटी पार्क को गोद लेने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं हरियाणा के माननीय मुख्य मंत्री मनोहर लाल और श्री विनय प्रताप सिंह के गतिशील नेतृत्व में सक्रिय एमसीजी को धन्यवाद देता हूँ।

हरियाणा हीरो मोटोकॉर्प का गृह राज्य है और इस राज्य में पारिस्थितिकी तंत्र तथा प्राकृतिक वास को संरक्षित करना हम अपना उत्तरदायित्व मानते हैं।

डॉ. मुंजाल ने आगे यह भी कहा कि सम्वहनीयता के मुद्दे से मुझे हार्दिक लगाव है और मैं व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण और परितंत्र को संरक्षण देने तथा उसे हरा-भरा रखने के प्रति वचनबद्ध हूँ।

गुरुग्राम और हरियाणा को हरियाली और चिरस्थायी प्राकृतिक वास का अनुकरणीय उद्दहरण बनाने में स्थानीय प्रशासन और समुदायों के साथ मिलकर घनिष्ठतापूर्वक लगातार कार्य के प्रति हम आशावान हैं।

Related Articles

Back to top button