हवाई सेवा का 24वॉ दिन धरना फिर भी सरकार बेखबर

भागलपुर (अफरोज अंसारी) : गुरुवार को हवाई जहाज संघर्ष समिति के धरना का 24 वॉ दिन लगातार जारी रहा है। उधर श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ जो बाबा बिशु स्थान गंगा घाट साहिबगंज भागलपुर में 1 मई से 9 मई तक होने जा रहा है । जिनके अध्यक्ष श्री दीपक यादव, संयोजक ललन प्रसाद यादव, मंत्री पंडित दिलीप झा, सचिव पंडित अरुण कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र शर्मा, एवं अन्य मेंबर के साथ समिति को अपना समर्थन दिया। एवं समिति के साथ कदम से कदम मिलाकर धरना में शामिल होने का आश्वासन दिया। पंजाब नेशनल बैंक के ए जी एम रविंद्र मिश्रा ने कहा की भागलपुर वासियों का दुर्भाग्य है कि 24 वॉ  दिन धरना का हो गया ,लेकिन ना सरकार और ना जनप्रतिनिधि हम धरना राशियों का कोई सूझ बुझ लेने वाला है लगता है कि आंदोलन को अब उग्र रूप देना होगा तभी हम लोगों की बात सरकार सुनेगी ।वही वीरेन दास का कहना हुआ की हवाई संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक भागलपुर को हवाई सेवा उपलब्ध नहीं हो जाती। इस संघर्ष समिति के साथ हम लोग कदम से कदम मिलाकर हैं।

वही तड़के आज पूर्व मेयर श्रीमती बीना यादव के द्वारा संघर्ष समिति को संघर्ष जारी रखने एवं कदम से कदम मिलाकर साथ चलने की बात कही। आज अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में संघर्ष समिति के द्वारा धरना स्थल पर अंबेडकर जयंती भी मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इंजीनियर शैलेंद्र एवं जदयू के अनुसूचित जाति के पूर्व प्रवक्ता संजय राम की उपस्थिति हुई ।एवं अंबेडकर की प्रतिमाओं को फूल माला अर्पित की गई आज संघर्ष समिति की ओर से,  मंच का संचालन प्रोफेसर मनोज कुमार सिन्हा एवं श्री अरविंद रामा के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि चढ़ाने वाले अशोक कुमार सिंह, जनार्दन साह, रतन राय, प्रहलाद चौधरी ,अधिवक्ता पवन कु० साह ,विनय कुमार सिन्हा, सुमन सिंह ,महेश शर्मा, निरंजन शाह, विजय यादव, मनोज कुमार साह, डॉ राजीव कुमार साह, अधिवक्ता चंदन कर्ण , निर्मल पासवान ,एल आई सी ऑफ इंडिया के प्रकाश कुमार जैन, अमरेंद्र यादव, बृजेश शाह ,सुबोध मंडल, नारायण मालाकार, डॉ दिनेश प्रसाद साह अजंता सिनेमा हॉल ,आदि ने पुष्पमाला अर्पित की इधर संजीव कुमार मूर्तिकार के द्वारा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा सप्रेम भेंट की गई ।इधर समिति की ओर से संयोजक श्री कमल जसवाल में अंबेडकर जयंती पर अपने वक्तव्य में कहा शिक्षित बनो स्वतंत्र रहो एवं संघर्ष करो का नारा दिया। जिससे कि भागलपुर की जनता को हवाई सेवा उपलब्ध हो सके ।वहीं दूसरी ओर सहसंयोजक प्रोफेसर आनंद मिश्रा ने अंबेडकर जयंती पर बात रखते हुए लोगों को बताया कि कुछ जनप्रतिनिधियों का कहना है की हमारे यहां इस छोटे हवाई अड्डा पर उड़ान नहीं उड़ सकता है। परंतु मुझे एक विमान कंपनी डायरेक्टर से पता चला है की ए टी आर 420 फ्रांस में 800 मीटर के रनवे पर हवाई उड़ान भरता है। जबकि हमारे भागलपुर में हवाई उड़ान का रनवे 12 सौ मीटर का है तो क्यों नहीं उड सकती है।

इस तरह के टेक्निकल बात को जनता बिच रख कर बाबा अंबेडकर को साक्षी मानते हुए, अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में जनप्रतिनिधि इंजीनियर शैलेंद्र के समक्ष रखी। वही विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने आज अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में कहां जिस प्रकार देवघर ,दरभंगा, पूर्णिया आदि में हवाई सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि भागलपुर सबसे पुरानी कमिश्नरी है ,तो आप हमारी भागलपुर के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है। इस पर सहसंयोजक के दोहराते हुए कहा गया की ए टी आर 420 जब 800 मीटर के रनवे पहुंच सकता है तो ,हमारा भागलपुर का रनवे 12 सौ मीटर का  है ।मैं अंबेडकर जयंती पर शपथ लेता हूं की, अगर संभव हो सके तो मैं जरूर इस पर पहल कर उड्डयन मंत्री से आपकी बात को रख कर करूंगा क्योंकि आप लोग पहले भी उड्डन मंत्री से मिल चुके हैं ,तो हो सकता है कि हमारे कहने पर इसका प्रभाव और ज्यादा पढ़े ,इघर जबकि जदयू के संजय राम के द्वारा भीमराव अंबेडकर की 121 वॉ जयंती समारोह पर उन्होंने कहा स्वतंत्र भारत में समानता का अधिकार के अंतर्गत भारत में आरक्षण का अधिकार दिलवाया है।

क्योंकि आज भागलपुर को  हे दृष्टि से देखा जाता है ।इसीलिए मैं आज अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में यह शपथ लेता हूं कि ,भागलपुर की जनता के साथ भी समानता जैसा व्यवहार हो । यहां भी हवाई सेवा का परिचालन हो ,मैं इसके लिए बिहार के मुखिया मुख्यमंत्री को भी यह संदेश देता हूं कि भागलपुर के साथ ऐसा समानता क्यों किया जा रहा है। भागलपुर के लोग व संघर्ष समिति रोड पर हवाई सेवा के लिए क्यों आ रहे हैं । संगीता तिवारी के द्वारा समिति की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Related Articles

Back to top button