हरियाणा में मनाया गया भाकपा का 96वां स्थापना दिवस

पानीपत, 26 दिसम्बर 2020ः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 95वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज स्थानीय भगत सिंह स्मारक भवन में एक जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला सचिव पवन सैनी एडवोकेट ने की और संचालन सह सचिव राम रतन एडवोकेट ने किया।

भाकपा के राज्य सचिव दरियाव सिंह कश्यप ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपने स्थापना के समय से ही देश के मजदूरों, किसानों, शोषितों, पीडितों के सवालों को लेकर लगातार संघर्ष चलाती रही है। कश्यप ने कहा कि भाकपा ने 26 दिसम्बर 1925 को कानपुर में हुए अपने स्थापना सम्मेलन में देश को पूर्ण आजादी देने की मांग की।

उन्होंने कहा कि भाकपा ने देश की आजादी के संग्राम में, तेलांगाना सशस्त्र संघर्ष में, गोवा को आजाद कराने के संघर्ष में, खालिस्तान समर्थक आतंकवाद के खिलाफ चले ‘ना हिन्दु राज ना खालिस्तान-जुग-जुग जिये हिन्दुस्तान‘ के नारे के तहत अनेक कुर्बानियां दी। उन्होंने कहा कि भाकपा देश के सभी नागरिकों को रोजगार, रोटी, कपडा और मकान एवं शिक्षा और चिकित्सा समान रुप से उपलब्ध कराने के लिए कटिब( है और इन सवालों को लेकर लगातार संघर्षशील रहेगी।

समारोह को किसान नेता मामचंद सैनी, सेवा सिंह मलिक, एटक नेता अशोक पंवार, बिजेन्द्र स्वामी, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व छात्र नेता राम मोहन राय, जमशेद राणा, पवन कुमार सैनी आदि ने भी भाकपा के संगठन, संघर्ष पर चर्चा की। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हठधर्मिता छोड़कर किसान विरोधी, जन विरोधी तीनों कानूनों को वापस लेकर चल रहे किसान आंदोलन का समाधान करने की अपील की। समारोह में प्रसि( स्वतंत्रता सैनानी शहीद उधम सिंह को आज उनके 121 वें जन्मदिन पर याद किया गया।

समारोह में दरियाव सिंह कश्यप, मामचंद सैनी, सेवा सिंह मलिक, जय भगवान दरिया पुर, बिजेन्द्र स्वामी, सुदर्शन कश्यप, अशोक पंवार, कृष्ण लाल लौहारी, हरपाल सिंह आदि को पार्टी में की गई सेवाओं के लिए माला पहना कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button