स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर श्रीलंकाई छात्राओं के लिए आयोजित कर रहा है ऑनलाइन क्लास

देश—विदेश

नई दिल्ली। विश्व हिन्दी दिवस भारत ही नहीं, दुनिया के कई अन्य दशों में भी धूमधाम से मनाया गया। विदेश मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) ने हिन्दी प्रेमियों के हिन्दी दिवस को खास बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन किया गया। फर्क इतना था कि कोरोना के कारण ज्यादातर कार्यक्रम ऑनलाइन सम्पन्न हुए। इन कार्यक्रमों के फोटो और वीडियो आईसीसीआर ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से शेयर भी किए। जिसमें सबसे खूबसूरत तस्वीर श्रीलंका से आई है, जहां रिमोट एरिया के एक गांव में कुछ बच्चियां ऑनलाइन हिन्दी पढ़ रही हैं।

”ICCR श्रीलंका” ट्वीटर हैंडल से शेयर की गई इस तस्वीर में बताया गया है कि यह खूबसूरत तस्वीर श्रीलंका के दक्षिण प्रांत में पड़ने वाले हम्बनटोटा जिले के किउला गांव की है, जहां पर बच्चियां ऑनलाइन हिन्दी पढ़ रही हैं। जिसमें से दो बच्चियों ने श्रीलंका में आयोजित होने वाली जनरल सर्टिफिकेट ऑफ एजुकेशन (o-level) की परीक्षा में प्रतिभाग भी किया है, जिन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई ऑनलाइन की हैं।

जानकारी के मुताबिक रिमोट एरिया में पड़ने वाले गांव एवं कस्बों के विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर, कोलंबो प्रौद्योगिक का उपयोग करते हुए ऑनलाइन क्लासेज (online classes) का आयोजन कर रहा है। स्वामी विवेकानंद कल्चरल सेंटर, कोलंबो, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) का एक अंग है। जिसकी स्थापना 1998 में भारतीय उच्चायोग में हुई है। इसका कार्य भारत और श्रीलंका के बीच सांस्कृतिक संबंधों को पुनर्जीवित एवं मजबूत करना है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments