सोहेल खान ने राखी की मां के इलाज के लिए भरोसा दिलाया
मुंबई। राखी सावंत की मां जया सावंत के इलाज में लिए सलमान खान और सोहेल खान ने इलाज के लिए भरोसा दिलाया है।
सोहेल खान ने एक वीडियो शेयर किया है। सोहेल ने इस वीडियो में राखी की मां के जल्दी ठीक होने की कामना करते है और राखी को उनकी मां के इलाज में पूरा सपोर्ट करने की बात कही है।
राखी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि वर्ल्ड के मेरे बेस्ट भाई, सोहेल भाई, सलमान भाई।’
वहीं सोहेल ने कहा कि ‘राखी, माई डियर, आपकी मां को किसी भी चीज की जरूरत है तो मुझे फोन कीजिए।
मैं आपकी मां से कभी मिला नहीं हूं लेकिन मैं आपको जानता हूं। आप बहुत स्ट्रॉन्ग हो और उनकी बेटी होने के नाते आपकी मां भी स्ट्रॉन्ग हैं।
मैं उनके जल्दी से स्वस्थ होने की दुआ करता हूं। आप केवल उनके साथ रहें और सब कुछ ठीक हो जाएगा। जब वह स्वस्थ हो जाएंगी तो मैं उनसे बात करूंगा।