सैमसंग ने अस्पतालों में शुरू किए स्मार्ट हेल्थकेयर सेंटर्स

गुरुग्राम: सैमसंग इंडिया ने अपनी नागरिकता पहल के हिस्‍से के रूप में पूरे देश भर के सरकारी अस्‍पतालों में नए सैमसंग स्‍मार्ट हेल्‍थकेयर सेंटर्स की शुरुआत की है, जो कोविड योद्धाओं को तेजी से कोविड-19 का निदान करने में मदद कर रहे हैं।

नए अस्‍पताल जहां सैमसंग स्‍मार्ट हेल्‍थकेयर सेंटर स्थित हैं, मुंबई, नई दिल्‍ली, लखनऊ, बेंगलुरू, भोपाल, अहमदाबाद, इंदौर, केलांग, अकोला, जामनगर, शिमला और पालक्काड जैसे शहरों में हैं। इस नागरिकता कार्यक्रम के तहत इन नए सेंटर्स की शुरुआत के बाद देश में अस्‍पतालों की संख्‍या बढ़कर 142 हो गई है।

पिछले साल, सैमसंग ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और कोविड प्रबंधन में योगदान के लिए 19 राज्‍यों के अस्‍पतालों में 56 नए सैमसंग स्‍मार्ट हेल्‍थकेयर सेंटर्स की शुरुआत की। इसमें पिछले दो महीनों के दौरान शुरू किए गए 15 स्‍मार्ट हेल्‍थकेयर सेंटर्स भी शामिल हैं।

सैमसंग स्‍मार्ट हेल्‍थकेयर सेंटर्स सैमसंग द्वारा निर्मित आधुनिक डिजिटल एक्‍स-रे और डिजिटल अल्‍ट्रासाउंड मशीन से सुसज्जित हैं।

सैमसंग की इनोवेटिव डिजिटल एक्‍स-रे मशीनों का उपयोग इन सरकारी अस्‍पतालों में कोविड-19 का तेजी से पता लगाने के लिए किया जा रहा है।

अस्‍पतालों से प्राप्‍त प्रतिक्रिया बताती है कि ये डिजिटल एक्‍स-रे मशीनें, जो पोर्टेबल हैं, मरीजों के इन-रूम डायग्‍नोसिस के लिए उपयोग की जा रही हैं।

डिजिटल एक्‍स-रे मशीनों ने सरकारी अस्‍पतालों की दक्षता में सुधार करने और नैदानिक क्षमताओं को बढ़ाने में भी मदद की है, क्‍योंकि इन मशीनों से प्राप्‍त परिणामों को डॉक्‍टर्स द्वारा सीधे कम्‍प्‍यूटर मॉनिटर पर देखा जा सकता है, इसके लिए भौतिक एक्‍स-रे फि‍ल्‍म की आवश्‍यकता नहीं होती है।

डॉक्‍टर्स को उपलब्‍ध होने वाले परिणाम बहुत उच्‍च गुणवत्‍ता के होते हैं, जिससे उन्‍हें त्‍वरित और बेहतर निदान प्राप्‍त करने में मदद मिलती है। पार्था घोष, वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सिटिजनशिप, सैमसंग इंडिया ने कहा, “सैमसंग स्‍मार्ट हेल्‍थकेयर प्रोग्राम सीमित पहुंच वाले समुदायों को गुणवत्‍तापूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य सेवा का लाभ पहुंचाने के सरकार के प्रयासों का समर्थन करता है।

इन नए सेंटर्स के साथ, पूरे भारत में अब हमारे हेल्‍थकेयर उपकरण 142 सरकारी अस्‍पतालों में मौजूद हैं। हम कोविड योद्धाओं को सलाम करते हैं, जो लोगों की मदद के लिए पिछले एक साल से बिना थके कठोर मेहनत कर रहे हैं।

हमारी डिजिटल एक्‍स-रे मशीनें इस मुश्किल समय में तेजी से कोविड-19 की पहचान करने में उनकी मदद कर रही हैं।”

Related Articles

Back to top button