सैमसंग का द फ्रेम टीवी ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा उत्कृष्ट और ज्यादा इनोवेटिव

बिजनेस

नई दिल्ली। भारत का अव्वल नंबर टीवी ब्रांड सैमसंग अपने सबसे स्टाइलिश और बेहद चहेते लाइफस्टाइल टीवी द फ्रेम का 2021 का संस्करण पेश कर रहा है। द फ्रेम ऑन होने पर टेलीविजन होता है और ऑफ होने पर कला का नमूना।

इसे बेहद सुंदर ढंग से डिजाइन किया गया है कि आपका आलीशान लिविंग स्पेस ज्यादा अनूठा बन जाता है और शानदार तथा कस्टमाइजेबल बीजल विकल्पों के साथ अपनी अलग छाप छोड़ने का मौका मिलता है।

इस वर्ष 43 इंच का द फ्रेम भी आ रहा है, जो स्टाइलिश मगर छोटी जगहों को डिजाइनर बना देगा।

हैरतअंगेज खूबसूरती वाला द फ्रेम कस्टमाइजेशन के कई विकल्पों के साथ आपको टीवी पर अपनी छाप छोड़ने का मौका देता है। 2021 के संस्करण में आप अपने आसपास के परिवेश के हिसाब से अलग-अलग रंगों के बीजल चुन सकते हैं।

अब 1,400 से ज्यादा कलाकृतियों की लगातार बढ़ती लाइब्रेरी से अपना निजी आर्ट कलेक्शन तैयार कीजिए। और इतना ही नहीं, आप अपने परिवार या सैर-सपाटे की तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं और टीवी पर दिखा सकते हैं।

आप अपनी तस्वीरों को 5 अलग-अलग मैट लेआउट विकल्पों तथा 16 अलग-अलग रंगों की मदद से कस्टमाइज कर ज्यादा सजीव बना सकते हैं।

इतना ही नहीं, फ्रेम का एकदम नया 2021 संस्करण पिछले मॉडल के मुकाबले 46 प्रतिशत पतला है, एकदम असली तस्वीर जैसा दिखता है और जहां भी रखें, वहां खूबसूरती के साथ ढल जाता है।

द फ्रेम 2021 खूबसूरत ही नहीं है, यह क्यूलेड (QLED) तकनीक के साथ बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी भी देता है। इसमें सजीव रंगों, ज्यादा कंट्रास्ट तथा रंगों की 100 प्रतिशत मात्रा के साथ बेमिसाल बारीकी वाली लाजवाब पिक्चर क्वालिटी मिलती है।

द फ्रेम 2021 में सैमसंग क्वांटम डॉट तकनीक, ताकतवर क्वांटम प्रोसेसर 4K, 4K एआई अपस्केलिंग क्षमता और स्पेसफिट साउंड भी मौजूद है, जो आपके कमरे के माहौल को जांचकर खुद-ब-खुद सबसे अनुकूल साउंड सेटिंग्स देने लगती है।

द फ्रेम 2021 की बिक्री 12 जून से एमेजॉन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप पर शुरू हो जाएगी। 12 जून से 21 जून के बीच द फ्रेम खरीदने वालों को 9,900 रुपये का बीजल उपहारस्वरूप बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments