सेतु शिक्षा ज्योति स्कुल में स्पंदन की समाज कल्याण पहल

नॉएडा। कहते हैं दूसरों के, खास करके बंचितों के चेहरों पर मुस्कान लाना सचमुच पुण्य का काम हैं। इसी उद्देश्य को मन में रखते हुए स्पंदन सोशल एंड कल्चरल एसोसिएसन ने एक अनूठा कदम उठाया। स्पंदन सोशल एंड कल्चरल असोसीएशन सेक्टर-45, नॉएडा से मुख्यतः कार्यरत, अपने स्थापना के बाद से ही विगत चार वर्ष इस छेत्र के सामाजिक कल्याण कार्यों हेतु प्रयत्नशील है। इस संगस्था ने सेतु शिक्षा ज्योति स्कुल को समाज कल्याण कार्य हेतु चुना।

यह स्कुल सेतु फाउंडेशन का एक हिस्सा है जो सेक्टर – 45, नॉएडा का वंचित बच्चों को शिक्षित करने के लिए काम करता है। बसंत पंचमी के सुबह स्पंदन संस्था ने यहाँ के 130 बच्चों को जलपान और उपहार (स्टील लांच बॉक्स) बितरण किया। बच्चों की चेहरे में उत्साह और ख़ुशी देखने लायक था। इस मौके पे स्पंदन के पूर्ब और बर्तमान कार्यसमिति के बहुत सारे पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने बताया की स्पंदन सोशल एंड कल्चरल एसोसिएसन समाज कल्याण हेतु आगे भी कार्य करता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button