सूद हेल्थकेयर ने यंग इंडियन्स के ‘प्रोजेक्टमासूम’ को दिया समर्थन
नईदिल्ली। भारत में तेज़ी से विकसित होती पर्सनल हाइजीन कंपनी सूद हेल्थ केयर नेे नोएडा में स्थित अपनी मैनुफैक्चरिंग युनिट में बाल शोषण और माहवारी के दौरान हाइजीन के महत्व पर एक जागरुकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम का आयोजन प्रोजेक्ट मासूम के तहत यंग इंडियन (जो काॅन्फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री-सीआईआई का एक भाग है) और एनजीओ चाइल्ड लाईन के सहयोग से किया गया।
माहवारी के दौरान हाइजीन एवं बाल शोषण जैसे मुद्दों पर व्यस्कों को जागरुक बनाने के लिए इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। प्रोग्राम के तहत 50 से अधिक महिलाओं के साथ एक इंटरैक्टिव वर्कशाॅप की गई। पहले सैशन का आयोजन यंग इंडियन्स के ट्रेनर्स ने किया था, जिन्होंने बाल शोषण के विभिन्न रूपों के बारे में बताया और बच्चों के लिए भरोसेमंद एवं सुरक्षित माहौल के महत्व पर जानकारी दी।
दूसरे सैशन का आयोजन मिस मेघा शर्मा, सीनियर एक्ज़क्टिव-गवर्नमेन्ट पाॅलिसी एण्ड एडवोकेसी, सूद हेल्थकेयर ने किया। इस सैशन के दौरान महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता एवं हाइजीन के महत्व के बारे में जागरुक बनाया गया।
इन जागरुकता सत्रों और प्रोजेक्ट मासूम के बारे में बात करते हुए श्री साहिल धारिया, संस्थापक एवं सीईओ, सूद हेल्थ केयर ने कहा, ‘‘बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें सुरक्षित रखना हमारी ज़िम्मेदारी है। हम महिलाओं और बच्चों के लिए अनुकूल माहौल का निर्माण करना चाहते हैं और हमें प्रोजेक्ट मासूम को समर्थन देते हुए बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। यंग इंडियन्स के साथ आयोजित इस वर्कशाॅप ने अभिभावकों को अहसास दिलाया कि हम उनकी हर ज़रूरत में मदद के लिए तैयार हैं।’’
शिक्षा चोपड़ा, चैप्टरचेयर, यंग इंडियन्स नोएडा ने कहा, ‘‘यंग इंडियन्स में हम बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल का निर्माण करना चाहते हैं। हमारा मानना है कि समाज के हर सदस्य को बाल शोषण जैसे मुद्दे पर जागरुक बनाना चाहिए। सूद हेल्थ केयर भी इसी सोच के साथ काम करता है, हम उनके प्रति आभारी हैं कि उन्होंने हमारे इस प्रोग्राम को समर्थन दिया है और चाहेंगे कि उनके कर्मचारी इस दिशा में काम करते रहें।’’