सिरदर्द से राहत दिलाने के लिये मशहूर ब्रांड सैरिडॉन (Saridon )को नए लुक में दोबारा जांच

  • रिसाइलिएंट युवा भारतीयों को अपने दर्द को ना छिपाने और उस पर ऐक्‍ट करने के लिए प्रेरित करने हेतु अपनी पांच दशक लंबी विरासत का फायदा उठाया
  • अपने नए ट्रिपल-ऐक्शन फॉर्मूला के साथ स्ट्रेस डोमेन पर कब्‍जा करने का लक्ष्‍य तय किया
  • सिरदर्द के लिए भारत के ‘गो-टू’ समाधान के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया

नई दिल्ली: भारत में बायर कंज्यूमर हेल्थ डिवीजन ने सिरदर्द (headache) से आराम दिलाने के लिये एक मशहूर और भरोसेमंद दवा सैरिडॉन (Saridon) को एक नए लुक में दोबारा लॉन्च करने की घोषणा की। यह घरेलू ब्रांड पिछले पांच से ज्यादा दशकों से सिरदर्द के लिए भारत का ‘गो-टू’ समाधान रहा है। अपनी विरासत और उपभोक्ताओं के गहन भरोसे का फायदा उठाते हुए, सैरिडॉन के रिलॉन्च कैंपेन का उद्देश्य एक नई व समसामयिक पैकेजिंग के जरिये युवाओं के बीच यह जागरूकता फैलाना है कि दर्द को सहने के बजाय उस पर फौरन ऐक्‍ट करने की जरूरत होती है।

सिरदर्द में एक मार्केट लीडर के रूप में, सैरिडॉन (Saridon) को रिलॉन्‍च करने के पीछे का आइडिया कैटेगरी में पहली बार प्राप्‍त जानकारी से सामने आया है। यह जानकारी इस बात पर जोर देती है कि युवाओं में उनकी विभिन्‍न जिम्‍मेदारियों को पूरा करने के दौरान सबसे आम और रोजमर्रा का होने वाला तनाव सिरदर्द (headache) में बदल जाता है। हालांकि, वे अपने दर्द को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाते। वे ना तो इसके बारे में किसी को बताते हैं और ना ही इसकी कोई दवा लेते हैं। उनके अपने इससे परेशान ना हों, इसके लिए वो दर्द को चुपचाप सहन करने का विकल्‍प चुनते हैं। इस उम्‍मीद के साथ कि दर्द अपने आप ठीक हो जाएगा।

सैरिडॉन का दृष्टिकोण इसी व्‍यवहार से निपटना है और इसके लिए वो अपने अभिनव ट्रिपल-ऐक्‍शन फॉर्मूला के जरिए स्ट्रेस डोमेन पर कब्‍जा कर रहा है। सैरिडॉन अपने लक्षित ग्राहकों को सिरदर्द से फौरन राहत दिलाने में एक गुप्‍त साथी की भूमिका निभा रहा है। ताकि वे दर्द को सहने के बजाय अपनी सभी जिम्‍मेदारियों को पूरा करना जारी रख सकें।

सैरिडॉन (Saridon) के बारे में बात करते हुए, बायर कंज्यूमर हेल्‍थ इंडिया के कंट्री हेड संदीप वर्मा (Sandeep Verma) ने कहा, “बायर में, हम हर रोज स्वास्थ्यसेवा को आसानी से सुलभ बनाकर खुद की देखभाल को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 50 से अधिक वर्षों से, देशभर के उपभोक्ताओं ने सिरदर्द से लड़ने के लिए सैरिडॉन पर भरोसा किया है। हम लोगों को अपना सिरदर्द छिपाने से रोकने और अपने भरोसेमंद सहयोगी सैरिडॉन के माध्यम से इस पर हल्ला बोलने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। जीवन में सबसे अच्छे क्षण वे होते हैं जब हम दर्द से मुक्त रहते हैं। जब कोई सिर दर्द से छुटकारा पाने के बारे में सोचता है, तो हम चाहते हैं कि उसके दिमाग में सिर्फ एक सैरिडॉन का ख्‍याल आए।”

अपने संदेश को मजबूत करने के लिए, बायर इंडिया (Bayer India) ने एक एकीकृत संचार अभियान शुरू किया है। जिसमें वादा किया गया है कि सैरिडॉन युवाओं को उनके तनाव को मैनेज करने और राहत दिलाने का एकमात्र समाधान बनने के लिए उनका सच्‍चा साथी है। 30-सेकंड के टीवी विज्ञापन में दिल को छू लेने वाला और प्रतिष्ठित “सिर्फ एक सैरिडॉन” जिंगल दशकों से अपने उपभोक्ताओं के जेहन में गूंजती पुरानी यादों को जीवंत करता है।

Related Articles

Back to top button