साहित्यकार, शिक्षाविद डॉ.मुक्ता कान्हा कौशिक संम्मानित

राज्य

नई दिल्ली  (डॉ शम्भू पंवार) प्रांतीय छत्तीसगढी़ साहित्य समिति के 22 वे अधिवेशन में  शिक्षाविद् ,साहित्यकार एवं कवयित्री डॉ मुक्ता कान्हा कौशिक(सहायक प्राध्यापक, ग्रेसियस महाविद्यालय रायपुर) को शिक्षा एवं छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रचार प्रसार और साहित्य सृजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए पं. रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.केशरीलाल वर्मा ने सम्मानित किया ।

  समारोह के मुख्य अतिथि, डॉ, शिवकुमार डहेरिया नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री  छत्तीसगढ़ शासन,विशेष अतिथि डॉ.केशरीलाल वर्मा कुलपति पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर, डॉ. विनय कुमार पाठक, पूर्व, अध्यक्ष छ.ग.राजभाषा आयोग, के.पी.खांडे,अध्यक्ष, गुरू घासी दास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती शकुन डहेरिया,अध्यक्ष राजश्री सद्भभावना समिति रायपुर थे एवं अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष ,डॉ. जे.आर.सोनी ने की। प्रांतीय सचिव  कान्हा कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदेश के ख्यातिनाम साहित्यकार,कवि,कवियित्री, शिक्षाविद्, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। डां. मुक्ता कान्हा कौशिक को यह सम्मान मिलने पर प्रांतीय अध्यक्ष जे.आर.सोनी, प्रांतीय सचिव  कान्हा कौशिक, प्रो अनसुया अग्रवाल, श्रीमती शकुंतला तरार, डॉ.शैलचन्द्रा, डॉ.जयभारती चन्द्राकर , डॉ. आशीष नायक सहित प्रदेश की साहित्यिक संस्थाओं, साहित्यकारो, लेखकों कवि, कवियित्री नें बधाई और शुभकामनाएं दी है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments