सवालों के घेरे में जनरल विपिन रावत की मौत

नई दिल्ली। देश के पहले सीडीसी जनरल विपिन रावत की हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत पर अब सवाल उठने लगे हैं। इस हेलीकाप्टर दुर्घटना पर सेना के रिटायर अधिकारी और सुरक्षा एक्सपर्ट सवाल उठाये हैं। रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुधीर सावंत के अनुसार जांच का कोई भी एंगल नहीं छोड़ा जाना चाहिए। जिस तरह हेलीकाप्टर क्रेश हुआ है वह हवा में पूरी तरह खत्म होता दिख रहा है।

पायलट और कन्ट्रोल रूम के बीच में कोई बातचीत नहीं हुई। ऐसे में साजिश का शक और गहरा रहा है। राज्यसभा संसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस दुर्घटना को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग की है। सुरक्षा एक्सपर्ट ब्रह्म चेलानी ने क्रेश की तुलना पिछले साल जनवरी में ताइवान में हुए हेलीकाप्टर क्रैस से की है। उस क्रैश में ताइवान के चीफ आफ जनरल स्टाफ मारे गए थे। कुछ एक्सपर्ट इस हादसे को चीन से भी जोड़कर देख रहे हैं।

वहीं हेलीकाप्टर हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे क्रेश से ठीक पहले का बताया जा रहा है। इसे नीलगिरि के जंगलों में एक टूरिस्ट ने रिकार्ड किया है। इसमें दिख रहा है हेलीकाप्टर धुंध के बीच बहुत नीचे उड रहा है। जिस पर एयरफोर्स ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। फिरहाल दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। सेना ने जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button