सम्राट महाराणा प्रताप की जयन्ती मनाई गई

राज्य

धौलपुर, युसूफ खान। धौलपुर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत ने आज धौलपुर में पुलिसकर्मियों अन्य को हाथ द्वारा निर्मित मास्क वितरण कर व गाय, बन्दरो को कद्दू, केले, टमाटर खिलाकर सम्राट महाराणा प्रताप की जयन्ती मनाई।

शिक्षक संघ एकीकृत के चन्द्रभान चौधरी ने बताया कि आज सम्राट महाराणा प्रताप की जयन्ती के अवसर पर नरेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों को मास्क भेट किये औऱ अन्य पुलिस कर्मियों व अन्य को मास्क वितरण किया आगे भी जिला कलेक्टर को महासंघ के द्वारा1000मास्क जिला कलक्टर को भेंट किये जायेंगे।

आज पुलिसकर्मियों द्वारा इस समय कोरोना महामारी में सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं।

जिला अध्यक्ष रेखा शर्मा व महामंत्री मनोज पोसवाल ने बताया कि इसी कड़ी में एकीकृत के सहयोग से गाय, बन्दरो को वनविहार में कद्दू, टमाटर, केले खिलाये गए, ये वेजुबान जानबरो की ऐसी गर्मी में खिलाना पुण्य का कार्य है जो इस समय एकीकृत के सहयोग से किया जा रहा है।सहयोग करने वाले राकेश प्रजापति,महादेवी बघेला, मधुयादव, भारत गुर्जर, गंगाराम गुर्जर, प्रीतिपरमार, चौलसिंह जाट सहित अन्य शिक्षक थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments