सम्पूर्ण समाधान दिवस मे कुल  88 शिकायती पत्र पढ़े मात्र 7 का निस्तारण हुआ

घोसी (मऊ)। स्थानीय तहसील के सभागार में शनिवार को मुख्य राजस्व अधिकारी की  अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल  88 फरियादियों ने अपनी फरियादें मुख्य राजस्व अधिकारी एवं एसडीएम सुरेश कुमार  के समक्ष प्रस्तुत की। जिसमें   मौके पर मात्र 7  शिकायतों का ही  समाधान हो सका। शेष संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाई हेतु प्रेषित कर दिया गया।

   मुख्य राजस्व अधिकारी ने लंबित समस्याओं के निस्तारण में हो रही देरी को लेकर संबंधित  विभागों नाराजगी व्यक्त किया।साथ ही हो रही बरसात एवं सरयू नदी के जलस्तर पर बराबर नजर रखने का निर्देश दिया। एसडीएम सुरेश कुमार को जनशिकायतों को  सम्बंधित विभागों को निर्देशित कर यथाशीघ्र निस्तारण करने की बात कही। 

  मुख्य राजस्व अधिकारी  ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी जनता की समस्याओं को सुनने के साथ उसको मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्षता के साथ  मौके पर जाकर शिकायत कर्ता के साथ दूसरे पक्ष को सुनकर समाधान करें।सभी अधिकारी अपने कार्यालय में निर्धारित समय तक बैठकर कर जन समस्याओं को सुने।कई विभागों में पड़े पुराने शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा। उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार  ने कहा कि जनसमस्याओं से सम्बंधित, जिले तथा लखनऊ से प्राप्त  शिकायतों के निस्तारण में कोई देर न हो। समस्याओ के निस्तारण के लिए गठित राजस्व पुलिस टीम में सामंजस्य हो।इस अवसर कटिहारी बुजुर्ग के छांगुर चौहान , परमी देवी एवं सेवाती देवी ने राशन कार्ड से परिवार के सदस्यों का नाम कटने , नगर के कादीपुर निवासी ज्ञानप्रकाश एवं मोहल्ले के एकदर्जन से अधिक लोगों ने शिकायत किया कि मोहल्ले से तहसील जाने वाले रास्ते में बिजली विभाग  द्वारा पोल लगाने से आने जाने में परेशानी हो रही है,मदापुर समसपुर निवासी मुहम्मद आबिद ने घर के ऊपर से गुजरे बिजली के तार को हटाने,मुहम्मदपुर हसनपुर निवासी राधिका ने अपनी भूमि धरी में अवैध रूप से कुछ लोगों द्वारा रास्ता बनाने ,मखदुमपुर मलिक निवासी अवधनाथ ने ग्राम विकास अधिकारी द्वारा विकलांग पेंशन योजना का लाभ देने के लिए रिस्तवत मांगने का आरोप 

 शिकायत प्रमुख रुप से छाई रही।तो वही पकड़ी बुजुर्ग के संतोष सिंह ने पत्रर्क देकर अवगत कराया है कि पकड़ी बुजुर्ग के रास्ते मे देशी शराब की दुकान होने से महिलाओं एवं स्कूल जा रही छात्राओ से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

  एसडीएम सुरेश कुमार ने सभी अधिकारियों से कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों को प्राप्त कर उनका समय से निस्तारण करे।इस अवसर पर प्रमुख रूप मुख्य राजस्व अधिकारी मऊ ,उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार,अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक अनिलचंद तिवारी,संतोष यादव,वरिष्ठ लिपिक अमरनाथ मौर्य,जिला खाद्यसुरक्षा अधिकारी,एनटी विकास यादव, जिलाकृषि अधिकारी,अधिशासी अभियंता जलनिगम,अधिशासी अभियंता विद्युत, एसडीओबिजली बलबीर यादव,सुधीर कुमार,अधीक्षक डा एसएन आर्या आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button