संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा चक्का जाम के समर्थन में वाम संगठनों का जुलूस

राज्य

नई दिल्ली। 6 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एटक, एआईवाईएफ, महिला फेडरेशम तथा सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मंगोलपुरीं “ चक्का जाम “ के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में सीपीआई, पश्चिमी दिल्ली के सचिव शंकर लाल, कार्यकारिणी सदस्य ब्रज भूषण तिवारी, एटक के नेता मुकेश कश्यप, राजेश कश्यप, विकास शर्मा, दिल्ली महिला फेडरेशन-(एनएफआईडब्लू) की पश्चिमी दिल्ली की सचिव रमा शर्मा, वरिष्ठ महिला नेत्री रेहाना बेगम, शकूरपुर ब्रांच के सचिव राजेंद्र प्रसाद, तस्लीम, अजय कुमार, सूरजीत गांधी, राममूर्ति, पुष्पा, दीपा, कृष्णा, सोनी, सुनीता आदि ने हिस्सा लिया ।

वहीं, पूर्वी दिल्ली जिला में कई जन संगठनों ने किसान आंदोलन के समर्थन में एकजुटता जाहिर करते हुए शकरपुर में मार्केट में जुलूस का आयोजन किया जिसमें अखिल भारतीय नौजवान सभा, आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन, दिल्ली महिला फेडरेशन और दिल्ली नागरिक सभा के अनेक साथियों ने भाग लिया और तीनों कृषि काले कानूनों को वापस लेने की मांग की।

इसका नेतृत्व पूर्वी दिल्ली के जिला सचिव केहर सिंह, दिल्ली महिला फेडरेशन की सचिव अलका श्रीवास्तव, एआईवाईएफ के दिल्ली राज्य शशि कुमार, प्रिया डे आदि ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments