संगठन के सदस्य के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुँचे उपजा के पदाधिकारी

घोसी (मऊ)। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उपजा तहसील मुहम्मदाबाद गोहना के सक्रिय साथी वसीम खान की प्यारी बिटिया के दुःखद असामयिक निधन की सूचना पाते ही तमाम संगठन के साथी उनके घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुँचे। ज्ञातव्य हो कि वसीम की होनहार बिटिया कुछ समय से बीमार चल रही थी। काफी इलाज वगैरह कराने के बाद लगभग ठीक हो चली थी और पढ़ना-लिखना भी शुरू कर दिया था परंतु फिर से अचानक तबियत खराब हुई और वह ख़ुदा को प्यारी हो गयी।

यहां तक की इलाज के दौरान ही उनके साथ मारपीट और छिनैती की घटना भी हो चुकी है जिसकी विवेचना अभी जारी है। संगठन के अध्यक्ष ने वसीम भाई को ढांढस बंधाया और अपने संगठन के साथियों के दुःख-सुख में सदैव हरसंभव मदद करने की प्रतिबद्धता दुहरायी।

शोक प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष संजय राय, महामंत्री अनवार अहमद, जिला कोषाध्यक्ष मो.शाहिद, उपाध्यक्ष द्वय सतीश पांडेय एवं विष्णुकांत श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अंसार अहमद, कोषाध्यक्ष रफ़ीक अहमद, ऑडिटर एखलाक अहमद, मीडिया प्रभारी तारकेश्वर सिंह सहित संगठन के सम्मानित सदस्य विनोद कुमार, अर्जुन प्रजापति आदि लोग सम्मिलित रहे।

Related Articles

Back to top button