शीला फोम ने आपके जीवन में स्वास्थ्यकर सुविधा लाने के 50 वर्ष पूरे किए

नई दिल्ली: भारत में पॉलीयूरेथेन फोम की अग्रणी उत्‍पादक और आईएसओ 9001 प्रमाणित कंपनी, शीला फोम ने कल अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाई। भारत के लोगों को अच्‍छी नींद देने के सपने के तौर पर श्रीमती शीला गौतम द्वारा शुरू किया गया यह ब्रैंड आज अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य और तंदुरूस्‍ती के लिये अच्‍छी नींद के महत्‍व पर सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने वाला पथप्रदर्शक बन चुका है।

इस उपलब्धि पर शीला फोम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर, श्री राहुल गौतम ने कहा कि, “पिछले 50 वर्षों से शीला फोम आपके जीवन में स्‍वास्‍थ्‍यकर सुविधा ला रहा है।

आपकी सरपरस्‍ती ने स्‍लीपवेल जैसे ब्रैंड्स बनाने में हमारी सहायता की है और हम भारत, ऑस्‍ट्रेलिया तथा स्‍पेन में परिचालन कर रहे हैं। हमें यह प्रतिष्‍ठा देने और हम पर इतना भरोसा करने के लिये हम आपको धन्‍यवाद देते हैं।

हम आपकी आने वाली पीढि़यों के सुख में भी योगदान देने की उम्‍मीद करते हैं।” 50 साल पहले, वर्ष 1971 में शीला फोम ने नोएडा में परिचालन स्‍थापित कर अपनी शुरूआत की थी।

वर्ष 1993 में कंपनी ने तेजी से विस्‍तार किया था, जब उसने अपना प्रमुख और सीधे उपभोक्‍ता से व्‍यवहार करने वाला ब्रैंड स्‍लीपवेल लॉन्‍च किया था। इसके बाद, कंपनी ने नये संयंत्रों के अधिग्रहण और निर्माण, चैनल पार्टनर्स के साथ जुड़ने और मैट्रेसेस तथा फोम्‍स के विनिर्माण के लिये महत्‍वपूर्ण रणनैतिक वैश्विक गठबंधनों का एक बेहतरीन सफर तय किया।

आज यह कंपनी देश में पॉलीयूरेथेन (पीयू) फोम की सबसे बड़ी विक्रेता है।
शीला ग्रुप के आकर्षक ब्रैंड हैं-
स्‍लीपवेल – मैट्रेसेस और आरामदेह ऐक्सेसरीज का प्रमुख ब्राण्‍ड
फेदर फोम – शुद्ध पीयू फोम
लेमिफ्लेक्‍स – लेमिनेशन के लिये उन्‍नत गुणवत्‍ता का पॉलीइथर/पॉलीएस्‍टर फोम

Related Articles

Back to top button