शिक्षक काव्य सम्मेलन में अलंकृत हुए आर्टिस्ट चंद्रपाल राजभर

बागपत (उ प्र)। 18 सितंबर 2021 को प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ के सहायक अध्यापक चंद्रपाल राजभर को बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा आयोजित हिंदी दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय अखिल राज्य शिक्षक कवि सम्मेलन “हौसला” में चंद्रपाल राजभर को प्रमाण पत्र प्रदान कर अलंकृत किया गया।

आपको अवगत कराते चलें कि हिंदी दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग बागपत द्वारा तीन दिवसीय 14/15/16 को हौसला प्रथम ऑनलाइन अखिल राज्य शिक्षक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश से विभिन्न जनपदों के शिक्षकों ने अपनी मौलिक रचनाओं की प्रस्तुति देखकर बेसिक शिक्षा विभाग के साथ देश में जन जागृति एवं चेतना फैलाने के साथ-साथ मानवीय मूल्यों के संवर्धन हेतु साहित्य गतिविधियों में योगदान रुचि और सक्रियता के लिए बेसिक शिक्षा विभाग बागपत के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राघवेंद्र सिंह एवं उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागपत की डॉक्टर अनुराधा शर्मा जी ने चंद्रपाल राजभर को ईमेल के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रदान कर अलंकृत किया आपको बताते चलें कि इस सम्मान अलंकरण की खुशी खण्ड शिक्षा अधिकारी कादीपुर श्री राजेश कुमार के साथ-साथ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र पाण्डेय जी, जिला मंत्री श्री दिनेश उपाध्याय जी,अटेवा जिला अध्यक्ष श्री अशोक सिंह गौरा जी,शिक्षक संघ कादीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष श्री दयाशंकर मौर्य जी और अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष श्री अरुण कुमार सिंह जी के साथ शिक्षकों एवं समस्त जनपद वासियों को है।

Related Articles

Back to top button